Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

ग्राम रिसोरा में संचालित अस्थाई गौशाला मे लगभग 5 गोवंश मृत पाए गए, सूचना पर पहुंची गौ रक्षा समिति

बांदा 06 जनवरी 2023

उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में शुक्रवार को विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा ग्राम रिसोरा में संचालित आस्था गौशाला में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान नरैनी नगर अध्यक्ष सोनू करवरिया पूरी टीम के साथ पहुंचे और वहां पर देखा गया की गौशाला में लगभग 5 गोवंश मृत पाए गए और वहां के ग्रामीण वासी बताते हैं की यहां पर लगभग प्रतिदिन गोवंश की मृत्यु हो रही है। सूचना देने पर ग्राम प्रधान के द्वारा ग्रामीणों को धमकी दी जाती है कि अगर तुम मेरी शिकायत कहीं करते हो तो तुम्हारे खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवा दूंगा और आज वहां जब गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी पहुंचे तो गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों को भी धमकी दे रहा था गौशाला के अंदर नहीं जाने दे रहा था।
नरैनी नगर अध्यक्ष सोनू करवरिया ने बताया कि गौ रक्षा समिति की टीम द्वारा नरैनी क्षेत्र में संचालित अस्थाई गौशाला व स्थाई गौशालाओं में लगातार निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है लेकिन यह गौशाला सबसे बुरी दशा में चल रही है। आगे बताया गया कि निरीक्षण के दौरान उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई, मौके पर पहुंचे महुआ ब्लॉक वीडियो श्री संजीव बघेल एवं न नरैनी तहसीलदार डीपीआरओ आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने 2 दिन का समय मांगा दो दिन में इस गौशाला को पूर्ण रूप से संचालित करवाई जाएगी और प्रधान के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!