खखरेरु _मे_ उद्योग _व्यापार_ मंडल के _द्वारा_
खखरेरू / फतेहपुर ::-
खखरेरु मे उद्योग व्यापार मण्डल संस्थापक किशन मेहरोत्रा एवं जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा जी के निर्देशन में हुआ कार्यक्रम! व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर जीएसटी विभाग द्वारा छापेमारी को मुख्यमंत्री द्वारा द्वारा तत्काल रूप से रोक लगाई जाने पर आज उद्योग व्यापार मण्डल खखरेरु मे सभी पदाधिकारियों मे उत्साह के साथ साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मैं सर्वप्रथम माननीय मुख्यमंत्री जी का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने व्यापारियों की पीड़ा को समझा एहसास किया और उद्योग व्यापार मंडल खखरेरु की मांग पर जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों की प्रतिष्ठानों पर डाले जा रहे छापों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का पुनः आभार व्यक्त करता हूं,उन्होंने कहा कि आज आज जो यह हमे जीत मिली है मैं इस जीत को अपने संगठन के पदाधिकारियों वा जनपद के व्यापारियों को समर्पित करता हूं और साथ ही आशा एवं विश्वास भी करता हूं कि जब भी व्यापारियों के ऊपर कोई संकट मुसीबत आता है तो ठीक इसी प्रकार से एकता का परिचय देते हुए उस संकट को समाप्त करने में मेरा साथ देंगे उन्होंने कहा कि मेरा जीवन व्यापारियों के लिए समर्पित है जिले के किसी भी व्यापारी हैं भी कोई हो सकता है वह तुरंत मुझे बुलाए हम उनके साथ रहेंगे।इस अवसर पर संगठन मंत्री वसीम सलमानी ने कहा कि हमें अपने अध्यक्ष पर गर्व है कि उन्होंने इस छापेमारी अभियान के विरुद्ध जिले में सर्वप्रथम आवाज बुलंद की,सभी व्यापारियों को जागरूक करने वा हिम्मत बढ़ाने का भी काम किया है।इस अवसर पर व्यापारीगण किशन जायसवाल, रौनक केशरवानी, विनय, संदीप, जुबैर, अंकित केशरवानी, नीरज, अभिषेक, अनूप, राज, अमन, सीबू, समेत कई व्यापारी उपस्थित रहें।
Crime24hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा