Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

पूर्व जिलाधिकारी डा० हीरालाल के निर्देशानुसार बांदा को माडल जिला बनाने के क्रम में किया गया निरीक्षण कार्य

बांदा 30 दिसंबर 2022

अपर परियोजना निदेशक डा0 हीरा लाल आईएएस ऊ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के निर्देशानुसार श्री अखिलेश सिंह regional suply chain manager (Delhi ,UP, Uttarakhand) के द्वारा एच आई वी के छेत्र मे बांदा को मॉडल जिला बनाए जाने के क्रम में जिला चिकितशालय पुरुष एवम महिला बांदा के डप्कू आई सी टी सी ,पी पी टी सी टी ,ए आर टी ,वाक इन कूलर (डब्लू आई सी) का निरीक्षण किया गया । नाको के श्री अखिलेश सिंह regional suply chain manager ने SOCH Portal में सुधार हेतु दिशा निर्देश दिए, एवम बांदा जनपद के अंतर्गत सभी ICTC ,ART ,STI ,PPTCT, के सभी कर्मचारियों को प्रोग्राम का capicity building की tarning दी गई।
जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 एस एन मिश्रा जिला चिकित्सालय बांदा ,जिला छायरोग अधिकारी डा0संजय कुमार शैवाल, श्री बृजेन्द्र कुमार जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला एड्स रोकथाम इकाई बांदा , श्री मुन्ना लाल प्रजापति डी0आई 0एस 0,श्री रिजुवान , श्री वाशी मोहमद , श्री अजय कुमार ,विनोद कुमार ,गंगाराम ,जितेंद्र ,ART सेंटर ICTC , STI , का समस्त स्टाफ एवम संजय कुमार प्रोजेक्ट , सुधांशु तिवारी विहान प्रोजेक्ट आदि मौजूद रहे।
एवम सभी ANC की जांच 100प्रतिशत कराई जा रही है।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!