Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

ग्रामीण स्वयं सफाई करने के लिए मजबूर गंदगी का लगा अंबार सफाई कर्मी नदारद

अमौली/फतेहपुर ::-/

जिले से लेकर ब्लॉक तक ब्लॉक से लेकर गांव गांव तक साफ सफाई कार्यो को लेकर सरकार के निर्देशों पर स्वच्छता अभियान खूब चला और ब्लॉक के अधिकारियों ने सभी ग्राम पंचायतों में नियुक्ति सभी सफाई कर्मियों को निर्देश भी दिये की प्रत्येक ग्राम सभा को स्वच्छ रखकर स्वच्छ भारत अभियान का सपना साकार करना है।लेकिन ऐसा नही हुआ।आज भी गांव में नालियां चोक और कूड़े से पटी पड़ी है।जहाँ सालो से सफाई कर्मियों ने गांव के अंदर सफाई ही नही की।स्वतः ग्रामीण सफाई करने को मजबूर है।
ऐसा ही मामला अमौली ब्लॉक मुख्यालय के अमौली कस्बे में बड़े तालाब के पास का सामने आया है।जहाँ के ग्रामीणों ने बताया की नालियों से लेकर सड़क की साफ सफाई हम लोग खुद करते है।यहाँ सालो से कोई भी सफाई कर्मी झांकने तक नही आया है।पुरे गांव में दो सफाई कर्मी की नियुक्ति की गई है।फिर भी सफाई कर्मी सफाई करने नही जाते है।जो घर बैठे बिना काम किये प्रधान और ब्लॉक के अधिकारियों से सेटिंग कर सरकार से मोटी रकम उठा रहे है। सफाई कर्मी के न आने से बदबूदार हवाओं में हम सभी को रहना मजबूरी बन गई है।गांव के चारो ओर गंदगी का अम्बार लगा है।

 

Crime24hoursसंवाददाता रोहित सिंह चौहान

error: Content is protected !!