Uncategorized

पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा कर्यालय में हुई बैठक

जनपद बांदा 4 मार्च
पंचायत चुनाव को हर हाल में जीतने के संकल्प के साथ आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर स्थित जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के उपरांत आयोजित पंचायत चुनाव में लगे पार्टी कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक में जनपद के 30 जिला पंचायत वार्ड, 8 विकास खंडों तथा 469 ग्राम पंचायतों में ग्राम सरकार बनाने का आह्वान किया गया।


भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद की अध्यक्षता तथा जिला महामंत्री संजय सिंह के संचालन में पंचायत चुनाव को लेकर आयोजित जिला बैठक में चुनाव कैसे लड़ना है इस विषय पर केंद्रित होकर योजना बनाई गई। भाजपा की जिला स्तरीय कामकाजी बैठक में ग्राम पंचायतों की बैठक की तिथि, समय व स्थान तय किए गए। इन ग्राम पंचायतों की बैठकों में मंडल स्तर से ऊपर के कार्यकर्ताओं को ग्राम पंचायतों की बैठक हेतु ग्राम आवंटन करते हुए सूचीबद्ध किया गया। ग्राम पंचायत की बैठक 10 मार्च तक संपन्न करने को कहा गया। इन ग्राम पंचायत बैठकों एवं ग्राम चौपालों की मानिटरिंग हेतु जिला स्तर पर टीम बनाई गई है। उक्त बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला प्रभारी सत्यपाल सिंह ने कहा कि यह पंचायत का चुनाव कार्यकर्ताओं के लिए नया अवसर लेकर आया है। इन पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान, बीडीसी, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत अध्यक्ष हमारा कार्यकर्ता ही बने इसके लिए बूथ समितियों के साथ-साथ सेक्टर में सक्रियता अत्यंत आवश्यक है। सभी को साथ लेकर सामंजस्य बनाते हुए इस चुनाव में हमें वरिष्ठ और कनिष्ठ सभी कार्यकर्ताओं को लगाना है। सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत की बैठकों में सांसद, विधायक, मंत्री, आयोग, बोर्ड, निगम, सहकारिता तथा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के प्रवास को ग्राम पंचायतों की बैठकों की तिथियों के हिसाब से व्यवस्थित कर शीघ्र अंतिम रुप देना है। ग्राम पंचायत बैठक और चौपाल की योजना वार्ड की संचालन समिति के लोग बैठक कर के बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 19 मार्च से 25 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से हम जनता के बीच जाकर संपर्क और संवाद करते हुए सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे और जनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे देंगे। बैठक के दौरान सामाजिक नेताओं के प्रवास के अंतर्गत वार्ड वार सामाजिक जातिवार संपर्क हेतु अलग से टीम बनाई गई है जो विभिन्न वर्गों में उनकी मांग के अनुसार सूची तैयार करेंगे।
बैठक में पंचायत चुनाव के जिला संयोजक संतोष गुप्ता, सांसद आरके सिंह पटेल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम पांडे, प्रांतीय परिषद सदस्य बलराम सिंह कछवाह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह चौहान, जिला महामंत्री विवेकानंद गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष संतु गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष कमलेश अवस्थी, मनोज पुरवार, नरेंद्र सिंह नन्ना, प्रेमनारायण द्विवेदी, ममता मिश्रा, जागृति वर्मा, ममता त्रिपाठी, पूर्व चेयरमैन विनोद जैन, पार्वती गुप्ता, श्वेता गौर, गीता सागर, दिनेश यादव, देवेंद्र भदौरिया, पंकज रैकवार, एसएस भारतीय, प्रदुम नरेश आजाद, दिलीप गुप्ता, अजय तिवारी, दीपक गौर, अमित निगम, श्यामबाबू पाल, राजा दीक्षित, राजेश गुप्ता, सोहन सिंह, सीताराम वर्मा, श्यामसुंदर, रंजीत सिंह, अनूप सिंह, शैलेंद्र जयसवाल, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय विक्रम सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वंदना गुप्ता, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अतुल मोहन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार बांदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!