प्राथमिक विद्यालय करथरा में बिना अवकाश के जड़ा ताला
सैदनगर(जालौन)के कोटरा थाना अंतर्गत ग्राम करथरा में मौजूद प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य की घोर लापरवाही के चलते प्राथमिक विद्यालय करथरा अपनी फूटी किस्मत पर आँसू बहा रहा है।आपको बता दें कि इस विद्यालय में विद्यार्थियों के आने बाले भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है।जो शिक्षा के रूप में है।क्योंकि इस विद्यालय के मौजूदा प्रधानाचार्य को विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देने का समय ही नहीं है।और इस बात की जानकारी तब हुई जब संबधित ग्राम पंचायत के स्थानीय पत्रकार ने दिनांक 04/03/2021को शुबह 11 बजे विद्यालय पहुँच कर देखा तो विद्यालय में ताला जड़ा हुआ था। और लगभग दर्जन भर विद्यार्थी स्कूल की ड्रेस में बाहर खेलते नजर आए। और कुछ विद्यार्थी बिना किसी सीढ़ी के विद्यालय की छत पर चढ़ते नजर आए।और जब बच्चों से इस बात की जानकारी स्पस्ट की गई तो बच्चों ने बताया कि विद्यालय में दो टीचर है। लेकिन विद्यालय में एक भी टीचर मौजूद नहीं है।वहीं जब इस बात की शिकायत दूरभाष के माध्यम से पत्रकार के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी बीआरसी मनोड़ा विकासखंड डकोर से की गई तो उन्होंने भी स्वंम कोई कड़ी कार्यवाही करने का निर्णय नहीं लिया । जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी बीआरसी मनोड़ा विकासखंड डकोर ने कहा कि विद्यालय में जांच हेतु दूसरा टीचर भेज दिया गया है।जो भी जानकारी प्राप्त होगी उसके आधार पर आख्या बनाकर आगे भेज दी जाएगी।आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षा का दायरा बढ़ाने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं।लेकिन ऐसे लापरवाह टीचरों की बजह से प्रदेश सरकार की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है।जिसमें आपको बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ये आदेश जारी किया है कि कोरोना काल के पूर्व की तरह जैसे स्कूल संचालित किए जाते थे, वैसे ही विद्यालय संचालित किए जाने है। और पठन-पाठन शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं। हालांकि स्कूल प्रशासन को मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग स्वच्छता व छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गई है।लेकिन इस प्राथमिक विद्यालय करथरा ने ऐसे सभी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा दी।जो बिना अवकाश होने पर बंद पड़ा है।और बच्चे विद्यालय की छत पर लटककर अपना भविष्य बनाने में लगे हैं।