उत्तर प्रदेश

आपसी सौहार्द के साथ मनाये जायें त्यौहार-जिलाधिकारी

आपसी सौहार्द के साथ मनाये जायें त्यौहार-जिलाधिकारी
महाशिव रात्रि, होली व अन्य त्यौहारों पर एवं संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु व्यापक रूप से चलायें स्वच्छता अभियान।

कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में कहा कि आगामी दिनों में महाशिव रात्रि, होली, शबे बारात व अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत एवं विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिये समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जाये। सभी त्यौहारों को बेहतर सामंजस्य, आपसी सौहार्द और प्रेमभाव के साथ मनाया जाये। कांवड़ मेले के दौरान समस्त एसडीएम व सीओ क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये विशेष सतर्कता बरतें। शरारती और अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाये। नगरीय क्षेत्रों में ईओ तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारी स्वच्छता अभियान का नियमित निरीक्षण करें। पेयजल और प्रकाश सहित समस्त व्यवस्थायें सुव्यवस्थित रहें। विद्युत तार कहीं लटके हुये न मिलें।
जिलाधिकारी ने कहा कि कहीं भी सड़कों व रास्तों में गंदगी, कूड़ा न मिले। जलभराव न हो। कूड़े के ढेर, गंदगी इकट्ठी न हो। खुले में शौच न हो। हैण्डपम्पों और टंकियों के आसपास सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने, शुद्व पेयजल की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण हेतु नगरीय क्षेत्रों में फाॅगिंग व ग्रामीण क्षेत्रो में व्यापक रूप से साफ सफाई अभियान चलाया जाये। कोविड-19 और संक्रामक रोगों से बचाव के लिये जनता को अधिक से अधिक जागरूक किया जाये। प्रत्येक गाॅव में ब्लीचिंग का छिड़काव तथा हैण्डपम्पों के पानी की जाॅच की जाये, उनमें आवश्यकतानुसार क्लोरीन की गोलियाॅ डाली जायंे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!