Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक

 

फतेहपुर।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक आज हथगाम ब्लॉक में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान जी के आवास में अजय प्रजापति आई टी सेल मिडिया प्रभारी राधे श्याम ब्लॉक अध्यक्ष रवि मौर्य युवा ब्लॉक अध्यक्ष की मौजूदगी में और किसानो की समस्या जैसे डी ए पी खाद का ना मिलना किसानो के लिए बड़ी समस्या बनी है खाद पूर्ण रूप से सभी सहकारी समिति सोसायटी में भेजी जाये पी धान खरीद में कटौती को लेकर चर्चा की गयी डब्लू डी की रोड नवाबगाबज से गौरा सिठौरा को जाने वाली रोड का आधा अधूरा गड्ढा मुक्त हुये को पूर्ण किया जाये कस्राव मोड से कस्राव अंदर जाने वाला रोड आधा अधूरा गड्ढा मुक्त पड़ा है इसको ठीक तरीके से कार्य पूरा किया जाये और भी कई समस्यों पर चर्चा की गयी जिसमे अजय प्रजापति राधे श्याम पासवान रवि मौर्या दिनेश सिंह लक्समन सिंह सुरेंद्र रामु प्रधान रमेश सुशील कुमार गोलू पप्पू उमेश अतुल और भी मौजूद रहे।

Crime 24 hours news चैनल फतेहपुर से संवाददाता रोहित सिंह चौहान की रिपोर्ट

error: Content is protected !!