Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती अवसर पर रन फॉर यूनिटी का संदेश देकर किया जागरूक

 

खागा / फतेहपुर ::- तहसील क्षेत्र के अनेकों संस्थानों में राष्ट्रीय एकता दिवस हमारे देश के लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती अवसर पर यूनिटी रन का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। और उसके जीवन पर आधारित ऐतिहासिक घटनाओं के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया गया।
खागा कस्बे नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह के नेतृत्व में ऐरायां मंडल भाजपा द्वारा यूनिटी रन का आयोजन किया गया। जिसकी हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्रीमती गीता सिंह ने बताया कि रन फाॅर यूनिटी का शुभारंभ चौंक चौराहा,जी टी रोड,शब्जी मण्डी,बस स्टाप, नौबस्ता रोड, हनुमान मंदिर होते हुए सराफा बाजार से पुनः चौक चौराहे में रन फॉर यूनिटी का समापन कर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया ‌। जहां पर पदाधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह, व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष शिव चंद्र शुक्ला ,धर्मेंद्र सिंह ,ज्ञानेंद्र गुप्ता ,अरुण कुमार मोदनवाल, अतुल साहू ,धीरज मोदनवाल, रमेश अग्रहरि, सभासद रामप्रकाश ,गोलू सविता, योगेश सिंह ,बबलू सिंह ,राहुल मोदनवाल ,मनोज केसरवानी ,रवि केसरवानी ,सुरेंद्र सिंह ,रितिक मौर्य ,अभिनेश सिंह, चिंटू अग्रवाल ,अमरनाथ विश्वकर्मा सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसी प्रकार से आदर्श जन कल्याण समिति अध्यक्ष रानी शर्मा द्वारा कस्बे के एक मैरिज हॉल में वेलोसिटी साइंस फिक्शन कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मनीष कुमार व विशिष्ट अतिथि राम सुचित विश्वकर्मा की उपस्थिति में कहानी के टॉप 20 विजेताओं को उपहार वितरण किया। इस मौके पर वैज्ञानिक इसरो सुमित कुमार, समाजसेवी प्रेम नारायण शर्मा। प्रधानाचार्य सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज राज कपूर सिंह, प्रिंसिपल मां गौरा शिक्षा सदन राजेंद्र सिंह ,शिक्षक विजय त्रिपाठी ,आनंद मिश्रा, सीमा बाजपेई सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इसी तरह से क्षेत्र के खखरेरू कस्बे में पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज में 147 वीं सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती कालेज के प्रधानाचार्य के नेतृत्व में रैली निकालकर व खेलों का आयोजन कर धूमधाम के साथ मनाई गई ।और कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। वहीं भाजपा नेता ज्ञान चंद्र केसरवानी ने छात्र छात्राओं को ज्ञानार्जन कराते हुए बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जन्म 31 अक्टूबर अट्ठारह सौ 75 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था और सरदार बल्लभ भाई पटेल देश के पहले उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री भी थे। हमें उनके आदर्श पर चलते हुए देश में अखंडता की मिसाल कायम करनी है। इस मौके पर प्रधानाचार्य बालकुश, संदीप गुप्ता ,अशोक निर्मल, सुमित गुप्ता, शुभम केशरवानी, सुनील साहू ,संजय केसरवानी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे|

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!