Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

खागा नगर में साड़ों के आतंक से नगरवासियों में भय का माहौल

 

रोज शाम को नगर की गलियों खासकर सर्राफा बाजार में साड़ों का लगता है जमघट,आए दिन कोई ना कोई व्यक्ति इनका बनता है शिकार

 

समस्या को गंभीरता से लेते हुए व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने कहा कि व्यापार मंडल शीघ्र ही इस महत्वपूर्ण समस्या को लेकर अधिकारियों को सौंपेगा ज्ञापन

 

खागा / फतेहपुर ::- खागा नगर में इन दिनों साड़ों का काफी आतंक है,आए दिन कोई न कोई व्यक्ति इन साड़ों का शिकार हो रहा है,लोगों में साड़ों को लेकर भय व्याप्त है,व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में पता नहीं कहां से इस समय साड़ों की बाढ़ जैसे आ गई है,उन्होंने कहा कि शाम के समय नगर की सराफा बाजार की गली में ही रोज दासियों साड़ रहते हैं, अयोध्या मंदिर से लेकर लाला होटल तक गली में मात्र 200 मीटर की दूरी में ही दासियों साढ़ रहतें हैं,इन साड़ों ने लोगों का गली में निकलना दूभर कर दिया है,आए दिन कोई न कोई व्यक्ति इनका शिकार हो रहा है।उन्होंने कहा कि हमने अपने नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल से इस समस्या को लेकर ज्ञापन देने के लिए कहा गया है,अतिशीघ्र हमारा व्यापार मंडल अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से इस विकराल वा जानलेवा समस्या से अधिकारियों को अवगत कराते हुए इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!