Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

केशरवानी वैश्य सेवा समिति खागा के पदाधिकारियों की बैठक हुई सम्पन्न

 

नए सत्र 2023 जनवरी के प्रथम सप्ताह में सम्पन्न हो सकता है अध्यक्ष पद व पूरी कार्यकारणी का चुनाव

खागा फतेहपुर ::- इस वक़्त की बड़ी खबर से आप लोगों को रूबरू करा दे कि आज दिनांक 24/09/2022 दिन शनिवार को केशरवानी वैश्य सेवा समिति खागा के पदाधिकारियो ने संजय केशरवानी के निवास में श्री रामपाल केशरवानी ( संरक्षक ) के अध्यक्षता में अहम बैठक बुलाकर आगामी होने वाले चुनाव की रूपरेखा तैयार कर ली है । बैठक में आये हुए स्वजातीय बंधुओं की रॉय लेकर यह निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष पद व पूरी कार्यकारणी की जिम्मेदारी संभालने के लिए नए सत्र 2023 जनवरी के प्रथम सप्ताह में चुनाव करवाया जायेगा । इसके साथ कि नव वर्ष का उत्सव भी मनाया जायेगा।

आपको बताते चले कि वर्तमान अध्यक्ष प्रकाश चंद्र केशरवानी ने अपना स्तीफा संरक्षक महोदय को दे दिया है जो कि स्वीकार नहीं किया गया है । बैठक में उपस्थित समस्त स्वजातीय बंधुओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक नए अध्यक्ष व पूरी कार्यकारणी का चुनाव नही हो जाता तब तक वर्तमान अध्यक्ष का स्तीफा स्वीकार न किया जाय।

इस मौके पर संरक्षक रामपाल केशरवानी,राजेश केशरवानी, रमेश चंद्र केशरवानी,ओमप्रकाश केशरवानी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष केशरवानी,उपाध्यक्ष मदन केशरवानी,महामंत्री सर्वेश केशरवानी,मंत्री संजय केशरवानी, सुरेश केशरवानी,कुलदीप केशरवानी,कोषाध्यक्ष पन्नालाल केशरवानी,आकेँक्षक ब्रज किशोर केशरवानी,मीडिया प्रभारी आलोक कुमार केशरवानी, सुमित केशरवानी सहित समिति के जिम्मेदार सदस्य व गणमान्य व्यक्ति सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Crime24hours/News Editor Alok Kumar Kesharwani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!