Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

कलाकारों को उपहार भेंट कर सम्मानित करते श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी

 

तिंदवारी (बांदा) 7 अक्टूबर 2022

कस्बे के पुरातन पारंपरिक 11 दिवसीय श्री रामलीला का समापन प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक के साथ संपन्न हुआ। कस्बे के पुरुषों व महिलाओं ने मंच पर पहुंचकर राज सिंहासन में विराजमान प्रभु श्री राम, माता जानकी, लक्ष्मण व महावीर हनुमान का तिलक कर आरती उतारी।
14 वर्ष के वनवास की अवधि समाप्त होने पर प्रभु श्री राम लंकापति रावण पर विजय प्राप्त कर सभी वानरी सेना से भावपूर्ण विदाई लेकर माता जानकी, लक्ष्मण, हनुमान जी एवं विभीषण सहित अयोध्या आते हैं। जहां सभी प्रजा वासियों की सहमति से गुरु वशिष्ट ने राम को राजा बनाने का आदेश दिया। प्रभु श्री राम के अयोध्या आने का सुखद समाचार सुनकर सभी अयोध्यावासी खुशी से झूम उठे। अयोध्यावासी जो जैसी स्थिति में था वैसे ही नंगे पैरों प्रभु श्री राम व माता जानकी के दर्शन हेतु दौड़ पड़ते हैं। प्रभु श्री राम ने अयोध्या आते ही सर्वप्रथम अपनी माता का कैकेयी से मिले और सभी माताओं को प्रणाम किया। भ्राता भरत व शत्रुघ्न को सीने से लगाया। यह भावुक दृश्य देखकर दर्शकों की आंखें भर आई। ‘प्रथम तिलक वशिष्ठ मुनि कीन्हा, पुनि सब विप्रन आयुसु दीन्हा”गुरु वशिष्ट ने प्रभु श्री राम का तिलक कर उनके राजा बनने की घोषणा की। दर्शक दीर्घा में उपस्थित महिलाओं व पुरुषों ने राजा रामचंद्र का तिलक कर आरती उतारी। इसके उपरांत 11 दिवसीय श्री राम लीला मंचन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को उपहार व स्मृति चिन्ह भेंट कर कमेटी पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। दर्शकों ने देर रात तक संजना रानी कानपुर एवं शिवांगी डांसर कानपुर द्वारा प्रस्तुत रिकॉर्डिंग डांस का लुफ्त उठाया।
इस अवसर पर कमेटी प्रबंधक आनंद स्वरूप द्विवेदी, अध्यक्ष अनिल कुमार लखेरा, महामंत्री अरविंद कुमार गुप्ता, ठाकुर सत्येंद्र प्रताप सिंह,गौरी शंकर गुप्ता,चंद्रशेखर गुप्ता उर्फ किसुन, श्रीनिवास गुप्ता, रमेश चंद्र साहू, कोषाध्यक्ष नमन गुप्ता, राजन गुप्ता, धीरज गुप्ता, हृदयेश श्रीवास्तव, अखिलेश गुप्ता, देवा सिंह, रविकरण गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, अतुल दीक्षित, रीतांशु गुप्ता, योगेश कुमार, पप्पू गुप्ता, संजय गुप्ता, दीपक गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कमेटी के पदाधिकारी व कस्बे के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!