Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

एस डी एम ने जल शक्ति अभियान-3 जागरूकता रैली हेतु हरी झंडी दिखाकर छात्र छात्राओं को किया रवाना

एस डी एम ने जल शक्ति अभियान-3 जागरूकता रैली हेतु हरी झंडी दिखाकर छात्र छात्राओं को किया रवाना

खागा (फतेहपुर)कस्बे के शुकदेव इन्टर कॉलेज के एन सी सी छात्र छात्राओं ने कालेज के कैप्टन व प्रधानाचार्य संजय कुमार के नेतृत्व में भू-जल सप्ताह दिवस को लेकर जल संरक्षण के तहत जल शक्ति अभियान -3 जागरूकता रैली निकालकर जन संदेश दिया। और इस जागरूकता रैली को उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर कालेज प्रांगण से रवाना किया।
खागा कस्बे के शुकदेव इन्टर कॉलेज परिसर में जल शक्ति अभियान-3 जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए बताया कि तहसील के विभिन्न विद्यालयों से आये हुए छात्र छात्राओं,एन सी सी व स्काउट एवं सिंचाई विभाग के विभिन्न कर्मचारियों के सहयोग से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। और इन्होंने बताया कि यह जागरूकता रैली कस्बे के मुख्य मार्गों ,जी टी रोड व विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए तहसील प्रांगण में रैली का समापन किया गया है।वही जल शक्ति अभियान -3 जागरूकता रैली का तहसील स्तरीय संयोजक कैप्टन संजय कुमार प्रधानाचार्य शुकदेव इंटर कॉलेज ने बताया कि इस रैली में सिंचाई विभाग व अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य का अपार सहयोग रहा है। और इन्होंने रैली का समापन करते हुए जनसंदेश में बताया कि जल ही जीवन है जल संरक्षण की तरफ हर नागरिक को अपना व्यक्तिगत योगदान देना आवश्यक है। ताकि जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके। जन जन तक जल पहुंचाना है जल संरक्षण अपनाना है।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार , नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार, कैप्टन संजय कुमार प्रधानाचार्य शुकदेव इंटर कॉलेज सहित अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।

error: Content is protected !!