Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

शारदीय नवरात्र का चौथा दिन मां कूषमाण्डा के दर्शन को उमड़ा जनसमूह

 

घंटा घड़ियाल की धुन पर हुई आरती, प्रसाद पाकर भक्त हुए धन्य

? मां के गगनभेदी जयकारों से गूंजा समूचा जनपद, घर-घर जारी है माता का गुणगान

फतेहपुर ::- शारदीय नवरात्र के चौथे दिन जिले के विभिन्न स्थानों पर सजे दुर्गा पंडालों में मां कूषमाण्डा की पूजा अर्चना कर भक्तों ने पूर्ण लाभ कमाया। दुर्गा पंडालों में एवं घरों में विधि-विधान पूर्वक मां कूषमांडा की स्तुति के लिए हवन पूजन की व्यवस्था की गई थी। हवन पूजन के पश्चात मां की भव्य आरती हुई और उसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। कहते हैं कि मां का चौथा स्वरूप दया एवं करुणा का प्रतीक माना जाता है। इस स्वरूप के दर्शन मात्र से भक्त धन-धान्य समेत परिवार में सुख समृद्धि प्राप्त करता है। मां के चौथे स्वरूप की उपासना के लिए दुर्गा पंडालों में मां के कूषमांडा स्वरूप के मुताबिक सजावट की गई थी जिसे देखने वाले भक्त मंत्रमुग्ध हो गए और जय माता दी के नारों से समूचे जनपद गुंजायमान हो गया। शहर में सजे खास तौर पर हरिहरगंज, शादीपुर नाका, देवीगंज, पटेल नगर चौराहा, पत्थर कट्टा चौराहा, पक्का तालाब इलाके में सजाए गए मां के दुर्गा पंडाल मुख्य आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। जहां पर मां के दर्शन की अभिलाषा लेकर पहुंचने वाले भक्तों आरती के पश्चात प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।

Crime24hours/संवाददाता रोहित सिंह चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!