उत्तर प्रदेश

आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा

आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा द्वारा जिला पंचायत वार्ड वार बैठकों के क्रम में आज जनपद के जिला पंचायत वार्ड नंबर 5 ,9, 14, 15, 20, 22 ,29 तथा 30 नंबर के जिला पंचायत वार्डों की आवश्यक बैठक आहूत की गई। जहां जिला पंचायत चुनाव को लेकर कार्य योजना को अंतिम रूप दिया गया।
जिला पंचायत वार्ड अंतर्गत मंडल अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, सेक्टर संयोजक, ग्राम संयोजक आदि पदाधिकारियों हेतु अपेक्षित जिला पंचायत की बैठकों के क्रम में शुक्रवार को जिला पंचायत वार्ड नंबर 15 की बैठक तीन द्वारा के बारात घर में आयोजित की गई जहां पंचायत चुनाव के जिला संयोजक संतोष गुप्ता ने कहा कि बूथ तक के कार्यकर्ताओं को जोड़कर पंचायत चुनाव में वार्ड कैसे जीता जाए, इसको केंद्रित करते हुए कार्य योजना को अंतिम रूप देना है। इस चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम समितियों को पूर्ण रूप से सक्रिय रहना होगा। पंचायत का चुनाव कार्यकर्ताओं के लिए नया अवसर लेकर आया है। भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद ने इस अवसर पर कहा कि सामाजिक समीकरण के दृष्टिगत अपनी अनुकूलता के हिसाब से क्रमवार आकलन कर रिपोर्ट तैयार करें। संबंधित जिला पंचायत वार्ड से दूसरों दलों के उम्मीदवारों की जानकारी लेते हुए पार्टी से चुनाव लड़ने वालों की सूची अभी से तैयार कर लें। यहां वार्ड संयोजक बलवान सिंह, वार्ड प्रभारी चंद्रशेखर सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महामंत्री अमरमणि तिवारी, मनमोहन राजपूत, श्याम सिंह एडवोकेट, रामकृष्ण शुक्ला आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। इशिता राज जिला पंचायत वार्ड नंबर 22 की बैठक देवी जी के स्थान ग्राम तुर्रा में आयोजित हुई जहां वार्ड प्रभारी राजकुमार त्रिवेदी, वार्ड संयोजक राजाराम तिवारी सहित क्षेत्रीय विधायक राजकरण कबीर तथा आनंद गौतम सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला पंचायत वार्ड नंबर 30 की बैठक जय के मैरिज हाल ओरन में आयोजित हुई जहां संतोष अवस्थी, राजेश सिंह परिहार, ओम प्रकाश तिवारी, चेयरमैन योगेश द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष रामबाबू त्रिपाठी, राधेश्याम साहू, शिव प्रकाश व्यास प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जिला पंचायत वार्ड नंबर 9 की बैठक चौहान मेमोरियल पब्लिक स्कूल लगदेउरा में आयोजित हुई जहां वार्ड प्रभारी अतुल दीक्षित, वार्ड संयोजक राजू सिंह फौजी, मंडल अध्यक्ष देवा त्रिपाठी, राम आसरे सिंह, यादवेंद्र सिंह, अनिल सक्सेना, धनंजय चौधरी, नरेंद्र शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसी तरह जिला पंचायत वार्ड नंबर 5 की बैठक सिटी मैरिज हॉल में आयोजित हुई जहां वार्ड प्रभारी राजीव मिश्रा, प्रांतीय परिषद सदस्य अजय सिंह पटेल, जिला महामंत्री विवेकानंद गुप्ता,बबेरू चेयरमैन विजय पाल सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय विक्रम सिंह, सुधीर कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष राजा दीक्षित, चंद्र मोहन श्रीवास्तव, विष्णु प्रताप सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!