बांदा 24 सितंबर 2022
सोमवार को नवरात्र प्रतिपदा से ठीक दो दिन पहले मंदिर में साफ-सफाई का इंतजाम किया गया है। प्रतिमाओं के साथ ही दीवारों पर भी रंग रोगन किया जा रहा है। इसके साथ ही मंदिर के टावर में भी रंगबिरंगी लाइट और झालरें लगाई जा रही हैं। उधर काली देवी मंदिर में भी मंदिर के बाहर से लेकर भीतर तक बीते दो दिनों से सफाई का काम चल रहा है। प्रतिमाओं की सजावट से पहले पेंटिंग करवाई जा रही है, ताकि उनका आकर्षण सुरक्षित रह सके। मंदिर के आसपास भी नगर पालिका परिषद के कर्मचारी बुधवार को सुबह से ही सफाई में जुटे रहे। चौंसठ जोगिनी मंदिर में भी जलाभिषेक और दर्शनों के लिये कमेटी की ओर से भव्य सजावट की जा रही है। काली मंदिर पुजारी तुलसीदास महंत ने बताया कि इस बार भव्य सजावट तैयारियां जोरों से चल रही है, साफ़ सफाई व्यवस्था में
दीपक अवस्थी,शिवम चौरसिया,छोटू धुरिया,शिवय विश्वकर्मा, मयंक श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र सैनी, आदि
Crime 24 Hours से प्रशांत त्रिपाठी की रिपोर्ट