Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने विभिन्न प्रकार के सुख एवं लघु एवं मध्यम उद्योगों के स्टालों का भ्रमण कर किया अवलोकन

फतेहपुर ::- सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आईटीआई मैदान में वोकल फार लोकल के अंतर्गत जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यम विकास केंद्र द्वारा आयोजित की जा रही प्रदर्शनी का जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने विभिन्न प्रकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों के स्टालों का भ्रमण कर अवलोकन किया । उन्होंने खादी निर्मित वस्त्रों ,अचार उद्योग मुरब्बा उद्योग एवं गोबर से निर्मित दीपावली के लिए गिफ्ट पैक बनाने वाली कंपनियों के उत्पादों, बेकरी से संबंधित उत्पादों स्टील के उत्पादों जूते बनाने वाले उत्पादों तथा ऑर्गेनिक खाद बनाने वाली कंपनी के उत्पादों का सूक्ष्मता से अवलोकन किया । उन्होंने उद्यम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हो रहे उद्यमियों को प्रोत्साहन दिया तथा माननीय मुख्यमंत्री जी कि 1 ट्रिलियन इकोनामी के सपने को साकार करने के लिए सभी उद्यमियों को यथासंभव उनके उद्योग को बढ़ाने के लिए किसी भी प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया। भ्रमण के समय उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र अंजनीश प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त प्रबल प्रताप सिंह ,केंद्रीय खादी बोर्ड के अधिकारी आरके विश्वकर्मा, सहायक प्रबंधक शिवानंद , आईटीआई के प्रिंसिपल अशोक कुमार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 Crime24hours/संवाददाता रोहित सिंह चौहान

error: Content is protected !!