जनपद बांदा।
उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में बुधवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र विपिन कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में परिक्षेत्र के समस्त जनपदों की मासिक अपराध एवं कानून व्यवस्था की गोष्ठी परिक्षेत्रीय मुख्यालय बांदा में की गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बांदा, पुलिस अधीक्षक महोबा, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट तथा पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के द्वारा प्रतिभाग किया गया। डीआईजी ने इस दौरान शासन, पुलिस महानिदेशक, उ० प्र० एवं अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज एवं अन्य उच्चाधिकारियों से प्राप्त आदेशों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की और मुख्यालय से प्राप्त पत्रों में निहित निर्देशों का अनुपालन भलीं- भातिं किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा जनपदो में महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकाथाम के लिए निर्देशित किया गया कि थाने पर नियुक्त महिला आरक्षी अपनी बीट में जाकर महिला सम्बन्धी अपराधों में महिलाओं से बात करें तथा उन्हें अपनी समस्या बताने हेतु प्रेरित करे तथा महिलाओं द्वारा बतायी गयी समस्या के सम्बन्ध में बीट सूचना अंकित कराकर उनका निस्तारण करायें। इससे महिलाओं में पुलिस के प्रति विश्वसनीयता बढ़ेगी। महोदय द्वारा एण्टी रोमियों स्क्वायड के सम्बन्ध बताये हुये कहा गया कि एण्टी रोमियों स्क्वायड को सक्रिय करते हुये त्यौहारों पर विषेश अभियान चलाया जाये।अपराधों की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया कि थाने पर नियुक्त पुरुष बीट आरक्षी की मीटिंग बीट स्तर पर पूर्ण मनोयोग से कार्य करने हेतु निर्देशित किया जाए एवं समस्त को बीट आरक्षी के कर्तव्यों की जानकारी बतायी जाए तथा थाना प्रभारी को जिम्मेदारी से बीट आरक्षी के कार्यों को चेक किया जाए तो अपराध पर अंकुश लगाने में काफी हद तक मदद मिलेगी। बीट आरक्षी अपने बीट क्षेत्र के हिस्ट्रीसीटर, गैंगेस्टर, जुआरी, शराब तस्कर, गांजा तस्करों को चिन्हित कर इनकी सम्पूर्ण जानकारी संकलित करें ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा यह भी निर्देश दिए गये कि परिक्षेत्र के जनपदों के समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में गांजा, शराब की तस्करी एवं अवैध बिक्री पर रोक लगायी जाये। अवैध कार्यों में सॅलिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही की जाये । आगामी नवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत दुर्गा प्रतिमाओं के पण्डालों पर लगातार गस्त करायें तथा विसर्जन स्थल के मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करलें तथा यह सुनिश्चित करें की मार्ग में किसी प्रकार की कोई बाधा न हो । दुर्गा पण्डालों एवं रामलीला पण्डालों पर सुरक्षा समितियों का गठन किया जाये । परिक्षेत्र के जनपदों में आईजीआरएस एवं जनसुनवाई से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण किया जाये।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट