खागा / फतेहपुर ::- खखरेरू थाना कस्बा सहित क्षेत्र में हुई लगभग आधा दर्जन चोरियों का खुलास न कर पाने के कारण आम जन मानस में पुलिस के कार्यशैलियों प्रश्नचिन्ह लग रहा है। जिससे क्षेत्र में खाकी वर्दी धारियों को लोग हेय दृष्टि से देखने लगे है।
बताया जाता है कि खागा तहसील क्षेत्र के खखरेरू थाना अंतर्गत कालूपुर गांव निवासी कैलाश पुत्र रामराज के घर में दिनांक एक मई 2022 को घर में सेंध लगाकर छः हजार रुपए नगद व जेवरात सहित अन्य घरेलू कीमती सामान उठा ले गये। और उसी दिन बेनी पुत्र धमोली के घर में नकब लगाकर अज्ञात चोरों ने 35 सौ रुपए नगद व जेवरात सहित अन्य कीमती घरेलू सामान उठा ले गये। और दिनांक 25 जून 2022 को खखडेरू कस्बे के गुजरात बिल्डिंग वालो के यहां अज्ञात चोरों ने अल्टीनेटर व तार खोल लें गये थे।जिसकी लिखित तहरीर वसीम अहमद ने नामजद दिया था। लेकिन पुलिस आज तक अभियुक्तों तक पुलिस पहुंचने में नाकामयाब रही।तथा दिनांक 28 जून 2022 को बरहटा गांव निवासी अशफाक अहमद के ट्यूवेल से रात में अज्ञात चोरों ने साढ़े बारह एच पी का स्टाटर,15 मीटर केबल बैटरी स्प्रे मशीन रोशन दान से घुसकर चोरों ने हजारों का सामान पार कर दिया जिसकी लिखित तहरीर दी पुलिस को दी गई थी परंतु आज तक उपरोक्त चोरियों का पुलिस ने खुलासा नहीं कर सकी। इसी तरह से 7 सितंबर 2022 को कपड़े रुक कर देखें पंकज सोनी पुत्र मदनलाल सोनी की दुकान में सुबह लगभग 10 बजे अज्ञात 2 लोग आए और चकमा देकर लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गये। जिसकी फुटेज सीसी कैमरा में गायब होने के बावजूद भी पुलिस को आज तक कामयाबी नहीं मिली। और इन सारी घटनाओं को लेकर जनमानस में पुलिस की कार्यशैलियों को लेकर काफी चिंतित है।
ब्यूरो रिपोर्ट