Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

शिक्षकों की प्रदेशीय समस्याओं के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अपनी मांगों के अंतर्गत 20 सितंबर को दिया जाएगा धरना

 

बांदा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 20 सितंबर 2022 को प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देकर मुख्यमंत्री को संबोधित 18 सूत्रीय मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा जाएगा इस अवसर पर शिक्षकों की विभिन्न जनपदीय समस्याओं जो पिछले कई वर्षों से लंबित हैं उनके निस्तारण की स्थिति भी कार्यालय से पूछी जाएगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जानकी शरण शुक्ला एवं जिलामंत्री मोहम्मद बाकर ने बताया कि प्रदेश स्तर पर शिक्षकों की अत्यंत महत्वपूर्ण और जायज मांगे सरकार के समक्ष लगातार संगठन के द्वारा रखी जा रहा है परंतु शिक्षकों की वाजिब मांगों को भी प्रदेश सरकार लागू नहीं कर रही है इससे शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है इस अवसर पर 8 सितंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक को 25 बिंदुओं का संबोधित ज्ञापन दिया गया था जिनमे कई समस्याएं पिछले कई वर्षों से लगातार कार्यालय स्तर पर लंबित हैं संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर जनों के शिक्षकों की समस्याओं का समाधान वरीयता के आधार पर नहीं किया गया तो 20 सितंबर 2022 को होने वाला एक दिवसीय धरना क्रमिक सत्याग्रह में बदल दिया जाएगा तथा समाधान न होने तक कार्यालय पर धरना अनवरत चलाया जाएगा। संघ के जिलामंत्री मोहम्मद बाकर ने समस्त पदाधिकारियों, इकाई अध्यक्ष व मंत्रियों तथा शिक्षकों से 20 सितंबर 2022 को दोपहर 1:00 बजे बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!