जनपद बांदा।
सुबह से ही बच्चों अपने अपने2 क्लास टीचर्स से केक कटवाए तथा मुंह मीठा करवाया।सभी क्लास के बच्चों ने प्रधानाचार्य श्री अल्बर्ट रस्किgन से भी केक कटवाकर अपना सम्मान जताया।नन्हें मुन्ने बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम प्रस्तुत किये।कार्यक्रम की शुरुआत में जी. आई.सी. के पूर्व प्रधानाचार्य श्री अशोक पांडेय जी एवं बेथेल मिशन के प्रबंधक श्री अवधेश मंडल को उपहार देकर सम्मानित किया।श्री अशोक पांडेय जी द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एस. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को बताया कि शिक्षक दिवस क्यों और कब से मनाया जा रहा है।प्रधानाचार्य श्री अल्बर्ट रस्किन जी ने बच्चों को छात्रों के जीवन में शिक्षक की भूमिका और उनके योगदान की व्याख्या की।कैसे एक शिक्षक ऊपर से शख्ती दिखाकर अंदर से कैसे छात्रों की सहायता करते हैं।फिजिक्स के पी.जी.टी. श्री राजेश सर द्वारा भी बच्चों को शिक्षक के त्याग और भावनात्मक अटैचमेंट के बारे में बताया गया।कार्यक्रम के आखिर में प्रधानाचार्य द्वारा टीचर्स को म्यूजिकल चेयर का खेल खिलाया गया और सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
संवाददाता प्रशान्त त्रिपाठी CRIME 24 HOURS