जनपद बांदा।
आज लोकतांत्रिक आनुपातिक भागीदारी पर आधारित साझा जूम बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन को मजबूत करने जनसमस्याओं को मजबूती से उठाकर, धरना, प्रदर्शन और चौपाल बैठकों के माध्यम से साझा विचार धारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए साझा संचालन समिति के गठन पर विचार विमर्श किया गया। दिनेश कुमार यादव झांसी देव कुमार मैनपुरी, हृदयेश कुमार बौद्ध बांदा, शिव बली सिंह चित्रकूट, जितेंद्र कुमार बांदा, आनंद सिंह कानपुर, डॉ० घनश्याम दास उन्नाव, संजय कुमार सिंघानिया, हमीरपुर रामदास सिंह चित्रकूट, रामकेश बांदा, मनोज कुमार पटेल कानपुर, आशीष पाल कानपुर देहात, श्रीमती नीलम राजपूत कानपुर, शिव भूषण सिंह एडवोकेट के नाम साझा संचालन समिति के लिए प्रस्तावित किए गए। कुछ नामों के प्रस्ताव आने शेष है जो अगली बैठक दिनांक 11 सितंबर 2022 को प्रस्तुत किए जाएंगे तथा प्रस्ताव में चर्चा परिचर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। आज की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में साझा शिरकत करेगा। अपने उम्मीदवार उतारकर मिशन को आगे बढ़ाएगा। बैठक में शिव बली सिंह एडवोकेट पूर्व ब्लाक प्रमुख मऊ जितेंद्र प्रसाद एडवोकेट दिनेश कुमार यादव एडवोकेट आनंद कुमार सिंह शिव भूषण सिंह एडवोकेट हृदयेश कुमार बौद्ध आदि ने विचार व्यक्त किए हैं।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट