जनपद बांदा।
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर भारत की आजादी में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले गणेश भवन के शानदार शताब्दी समारोह के चौथे दिन लिटिल एंजेल स्कूल के बच्चों द्वारा भगवान श्री गणेश के जन्म की कथा का दिव्य मंचन किया गया। कार्यक्रम की सुंदरता और बच्चों द्वारा किए गए भावना पूर्ण अभिनय को देखकर दर्शकगण भाव विभोर होकर तालियां बजाते रहे। बच्चों को इस शानदार कार्यक्रम के लिए तैयार करने में अहम भूमिका नृत्य गुरु सीमा पटेल श्रीमती उमा पटेल एवं कुमारी रिचा रायकवार की रही। गणेश जन्म कथा के उपरांत मुख्य अतिथि नृत्य कला ग्रह की निर्देशिका श्रीमती श्रद्धा निगम जी गणेश भवन के सभापति अशोक त्रिपाठी जीतू जी लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल की प्रबंधिका श्रीमती उमा पटेल सपा नेत्री नीलम गुप्ता कार्यक्रम का संचालन कर रहे भाई संजय काकोनिया पूर्व प्रधान संतोष करबरिया एडवोकेट आशुतोष त्रिपाठी सहित गणेश भवन के पदाधिकारी एवं उपस्थित अतिथि गणों ने सभी सजीव दिव्य मूर्तियों की आरती की एवं नूतन बाल समाज द्वारा सभी बाल कलाकारों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
Crime 24 Hours संवाददाता प्रशांत त्रिपाठी