Breaking News इलाहाबाद उत्तर प्रदेश

छः सितम्बर मंगलवार को आयेंगे श्रृंगवेरपुर धाम पद्मविभूषण जगतगुरु श्री रामाभद्राचार्य महाराज

 

श्रृंगवेरपुर धाम / प्रयागराज ।। “केवट राम रजायसु पावा,पानि कठवता भरि लेइ आवा”
विश्व विख्यात व अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पदमविभूषण जगतगुरू श्री रामभद्राचार्य महाराज का आगमन आज तीर्थो के राज संगमनगरी प्रयागराज के प्रसिद्ध पौराणिक स्थल मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कर्म भूमि व निषादराज की पावन धरती श्रृंगवेरपुर धाम के श्री राम केवट मिलन केंद्र पर होने जा रहा है दोपहर में 2 बजे से सायं काल 5 बजे तक उनके मुखारबिंदु से कथा कथा कहि जानी है जिसमे हजारो की संख्या में कथा श्रवण करने के लिये भक्तो का आगमन भी होगा जिसमें कई बड़े नेता व सांसद, विधायको का आगमन भी होगा यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय रामायण मेला आयोजन समिति के महामंत्री उमेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि चित्रकूट धाम जगतगुरु स्वामी रामाभद्राचार्य महाराज के कृपा पात्र डॉ0 अशोक हरिवंश के मुखारबिंद से श्री राम पर संगीतमय का प्रस्तुति किया जायेगा उपरोक्त समारोह को सफल बनाने के लिये व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है वही सांसद प्रतिनिधि उमेश तिवारी द्वारा व्यापक स्तर पर जनसंपर्क किया जा रहा है इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये कार्यक्रम के सयोंजक महामंत्री उमेश चंद द्विवेदी व उपाध्यक्ष सियाराम सरोज ने अधिक से अधिक संख्या में सनातन धर्म के लोगो से उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अपील किया है ।

Crime24hours/संवाददाता रवि पटवा

error: Content is protected !!