उत्तर प्रदेश

बांदा के सर्किट हाउस में हुआ महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन

बाँदा::-

खबर जनपद बांदा से है जहां पर आज ओजस्वी वक्ता वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रताप शाही मंत्री कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उत्तर प्रदेश सरकार, का आज जनपद बांदा आगमन पर भाजपा जिलध्यक्ष रामकेश निषाद के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया व स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर बांदा जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह, चित्रूटधाम मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता जी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिसमे महिला जन सुवाई का कार्यक्रम मा० प्रभा गुप्ता जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। महिला जन सुनवाई कार्यक्रम के चलते मा० प्रभा गुप्ता जी द्वारा महिलाओं कि शिकायते सुनी गई व उनके निस्तारण करने के लिए उपस्थित अधिकारीगण को निर्देश भी दिए गए हैं। श्रीमती प्रभा गुप्ता जी ने कार्यक्रम के दौरान महिला सुरक्षा को लेकर व शक्ति मिशन को ध्यान में रखते हुए कहा कि समाज में महिलाओं के प्रति असभ्य व्यवहार किया जा रहा है और उन पर काफी अत्याचार किया जा रहा है जो कि काफी शर्म की बात है। इसलिए महिलाओं की सुरक्षा , शिक्षा,व स्वास्थ्य के लिए उनकी परेशानियों को देखते हुए काफी सारे कदम उठाए जा रहे हैं और महिलाओं की समस्याओं व उनकी तकलीफों के बारे में जानने व उनके निस्तारण के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और सरकार भी महिलाओं की सुरक्षा ,शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए नए नए कदम उठा रही है जिससे महिलाओं की दशा में और सुधार लाया जा सके । और महिलाओं को जागरूक करने का काम भी राज्य महिला आयोग द्वारा किया जा रहा है।

Crime 24 Hours
संवाददाता – रजनीश कुमार के साथ मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!