छात्रवृत्ति का सन्देहास्पद डाटा संसोधित कराने की अन्तिम तिथि 22 फरवरी।
कासगंज: दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत जनपद के समस्त शिक्षण संस्थान छात्रवृत्ति से सम्बन्धित समस्त वर्ग के संदेहास्पद डाटा एनआईसी के माध्यम से विभागीय लाॅगिन आईडी पर उपलब्ध करा दिया गया है। उक्त डाटा छात्र, छात्रायें अपनी लाॅगिन आईडी पर के माध्यम से साइट पर चैक कर सकते हैं। संदेहास्पद डाटा से सम्बन्घित छात्र, छात्रायें अपने विद्यालय, शिक्षण संस्था से संपर्क कर अपने छात्रवृत्ति आवेदन की .त्रुटियां दूर कराने के लिये प्रत्यावेदन पत्र एवं वांछित साक्ष्य अपने विद्यालय से प्रमाणित कराकर सम्बन्धित कल्याण विभाग में 22 फरवरी 2021 तक जमा करना सुनिश्चित करें।
उक्त जानकारी देते हुये जिला समाज कल्याण अधिकारी शंकर लाल ने बताया कि यदि वांछित डाटा, कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया गया तो अप्राप्त डाटा को निरस्त करते हुये डिजीटली लाॅक कर दिया जायेगा। जिसके लिये सम्बन्घित शिक्षण संस्थान तथा प्रधानाचार्य व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे
विकार खान कासगंज