Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

अन्ना जानवरों से परेशान ग्रामीण पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय

 

जनपद बांदा।

अन्ना जानवरों से हो रही किसान की फसलों को नुकसान के लिए योगी आदित्यनाथ द्वारा गौशाला संरक्षण की व्यवस्थाएं की गई और लाखों का बजट पास किया गया उसके बावजूद अन्ना जानवरों पर लगाम नहीं लगाई जा रही है लगातार अन्ना जानवर सड़कों पर नजर आ रहे हैं और गांव में किसानों की खेतों की फसलें खराब कर रहे हैं इससे तंग आकर किसान पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय

पूरा मामला जनपद बांदा के नरैनी तहसील अंतर्गत जबरा पुर गांव का है अन्ना जानवरों से परेशान होकर ग्रामीण जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे गौशाला की व्यवस्था के लिए ज्ञापन दिया और जिलाधिकारी से मांग की कि जबरापुर में लगभग 300 से ज्यादा गाय बैल बछिया बछड़े आवारा घूम रहे है और हमारी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है जिसके कारण हम रात दिन खेतों में काट देते है जिससे हम बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है यदि ये अन्ना जानवर गौशालाओं में व्यवस्थित कर दी जायेंगी तो हमारी फैसले बरबाद होने से बच जायेंगी ।।।

बाइट : ग्रामीण

CRIME 24 HOURS संवाददाता प्रशान्त त्रिपाठी

error: Content is protected !!