Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा, घर – घर जाकर पूछा हाल

बांदा, 25 अगस्त, 2022

डिप्थीरिया (गलाघोेटू) बीमारी का संक्रमण फैला हुआ है, जिसे आज तहसील सदर के विकास खण्ड बडोखर खुर्द की ग्राम पंचायत त्रिवेणी मेें डिप्थीरिया बीमारी की खबर पर आज जिलाधिकारी बांदा श्री अनुराग पटेल ने उप जिलाधिकारी सदर सुरभि शर्मा, तहसीलदार पुष्पक, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु श्वेता साहू, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु यादुवेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी अजय पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनंद सरोज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अनिल श्रीवास्तव अपनी मेडिकल टीम सहित विगत चार दिनों से गाॅव में कैम्प लगवाकर मरीजों का उपचार करवाया जा रहा है। प्रमुखता से डिप्थीरिया जैसे लक्षण वालेे रोगियों को मेडिसिन एजिथ्रोमाइसिन एन्टीबायोटिक वजन के अनुसार दी जा रही है। एजिथ्रोमाइसिन 10 एम0जी0 प्रति किलोग्राम अधिकतम 500 एम0जी0 प्रतिदिन एक बार तीन से पाॅच दिन के लिए दी जा रही हैं। साथ ही सर्दी, जुकाम, बुुखार, उल्टी, दस्त, दर्द आदि के लिए भी ग्रामीणों को दवाइयां दी जा रही हैं। स्वास्थ्य टीम में डाॅ0 शिव प्रताप, डाॅ0 अर्चना भारती, एम0डी0 शरीफ, जियाउद्दीन साथ रहे। साथ ही डिप्थीरिया के लक्षण वाले बच्चों का सैम्पल लिया गया। जांच टीम में अभिषेक खरे, लैब टेक्नीशियन दिनेश कुमार, अभय प्रताप ने 06 टीमों के द्वारा ए0एन0एम0 ने पूरे गाॅव में 0 से 15 वर्ष ke 188 बच्चों का डी0पी0टी0 टीकाकरण कराया। 7 वर्ष केे ऊपर 202 बच्चों ka टी0 डी0 का टीका लगाया गया, जिसमें आज 09 ससपेक्टेड डिप्थीरिया केे लक्षण वाले बच्चांे के सैम्पल पी0जी0आई0 लखनऊ भेंजे गये हैं। 56 लोंगोे की मलेरिया जांच कार्ड स्लाइड से की गई, जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव आयीं।
जिलाधिकारी बांदा श्री अनुराग पटेल ने प्रशासनिक टीम के साथ त्रिवेणी ग्राम पहुंचकर किया औचर निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी लिया जिसमें पाया गया कि ग्राम त्रिवेणी 06 स्वास्थ्य कैम्प लगावाये गये हैं, जिसमें दो चिकित्सक सहित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव टीम सहित ग्राम में भ्रमण कर बच्चों के बीमारी की जानकारी प्राप्त कर रहे थे। जिलाधिकारी ने ग्राम त्रिवेणी में घर-घर जाकर बच्चों के स्वास्थ्य एवं उपचार सम्बन्धी जानकारी प्राप्त किया जिस पर पाया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ अश्वस्थ बच्चों की देखभाल एवं उपचार की पूरी व्यवस्था की जा रही है। ग्राम के लोंगो द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि गाॅव में अभियान चलाकर साफ-सफाई व्यवस्था दुरस्त की जाए, कहीं पर भी नालियों एवं गड्ढों में जल भराव की स्थिति न रहे। मच्छरों से बचाव हेतु मच्छर रोधी दवा एन्टी लारवा का छिडकाॅव कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि यदि कोई भी गाॅव का व्यक्ति नालियों में मल-मूत्र बहाता है, तो उसको नोटिस जारी कर उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। पाइप लाइन द्वारा शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था जल संस्थान द्वारा करायी जाए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल ने प्रा0विद्यालय नई बस्ती का निरीक्षण किया, जिसमें प्रधानाचार्य मंजू श्रीवास्तव उपस्थित थीं, निरीक्षण के दौरान बताया गया कि विद्यालय में कुल 114 बच्चे हैं, जिसमें आज 85 बच्चे उपस्थित पाये गये। प्राइमरी स्कूल अग्रेजी माध्यक का भी निरीक्षण किया जहां पर प्रधानाचार्य प्रतीक्षा गुप्ता उपस्थित थी। जानकारी करे पर बाताया गया कि कुल 62 बच्चे हैं, जिसमें आज 53 बच्चे उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने सभी बच्चों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा विगत दिवस जिन बच्चों की मृत्यु हो गयी थी उनके अभिभावकों से जिलाधिकारी मिले तथा शोक जताया एवं हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। अभिभावकों में दिलीप यादव एवं अनिल विश्वकर्मा उपस्थित रहे। मेडिकल टीम के साथ डब्लू0एच0ओ0 डाॅ0 मीनाक्षी साथ रहीं।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!