Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

शुल्क वृद्धि के विरोध में अतर्रा महाविद्यालय के छात्रों ने शुरू किया अनशन, फीस वृद्धि की वापसी तक जारी रहेगा आंदोलन

 

अतर्रा/बांदा।

अतर्रा महाविद्यालय में प्राचार्य व प्रबन्ध द्वारा प्रवेश शुल्क बढ़ाए जाने के विरोध छात्रों ने क्रमिक अनशन शुरू कर बढ़ी फीश वापस ना होने तक लड़ाई को जारी रखने का ऐलान किया है। छात्रों ने कालेज प्रशाशन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर कराया विरोध दर्ज।प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर फीस वापसी की किया मांग।
कालेज प्रशाशन द्वारा छात्रों की फीस वृद्धि किए जाने से छात्रों में इन दिनों जमकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है सोमवार कालेज खुलते ही छात्रों ने छात्र नेताओं के अगुवाई में पूरे कालेज परिसर में नारेबाजी करते हुए जम कर हंगामा काटा । छात्र नेता नीरज द्विवेदी रवि के नेतृत्व में गंधी गिरी को दिखाते हुए छात्र क्रमिक अनशन पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की चित्र में माला डालकर अनशन शुरू कर दिया । अनशन की शुरुआत पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष संजय साहू , पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष / पूर्व सपा प्रत्याशी भरत लाल दिवाकर , पूर्व संघर्ष समिति अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने छात्रों को माला पहनाकर किया अनशन करी छात्रों में आदित्य त्रिवेदी , विकास दीक्षित , देवेंद्र यादव , गुडडू , अमन तिवारी , उमंग सिंह , शिवपूजन , पन्ना लाल , अरविंद कुशवाहा ,अखिलेश , आशीष तिवारी , रीना देवी , रजनी देवी , रूबी , उमादेवी , लोग रहे अनशन अनिश्चित काल के लिए है जब तक छात्रों की मांग पूरी नही होती हैं । साथ ही प्राचार्य ने अनशन करियों को समझने बुझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र नहीं माने छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर तत्काल बढ़ी हुई फीस वापसी की मांग की।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!