Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वास्थ्य कर्मियों ने किया रक्तदान

 

जनपद बांदा।

देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव केरूप में मनाया गया। इस मौके पर 31स्वास्थ्य कर्मियों ने मिसाल पेश करते हुए रक्तदान किया। इसकेसाथ ही जिला अस्पताल में लोगों को भी इस महादान में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया।
अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. नरेश सिंह तोमर का कहना है कि हमें आजादी दिलाने के लिए क्रांतिकारियों ने अपने प्राण तकन्यौछावर कर दिए। ऐसे में अगर हमारे खून से किसी की जिंदगी बच सके तो हमें इस नेक काम को करने के लिए आगे आना चाहिए। दूसरों को भी इस महादान में सहभागी बनने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश जब आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हो तो ऐसे समय में रक्तदान करके स्वास्थ्य कर्मीएक बड़ा संदेश दे रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस पर 31 स्वास्थ्य कर्मियों ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, क्योंकि रक्त किसी लैब में तैयार नहीं किया जा सकता। एक व्यक्ति के रक्त से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। हम अपने छोटे-छोटे प्रयासों से समाज में सकारात्मक सहयोग के साथ-साथ अन्य लोगों की जिंदगी भी बचा सकते हैं। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है, बल्कि वह जितना रक्तदान करता है उतना ही रक्त बहुत जल्दी सेशरीर में बन जाता है। रक्तदान करने से मन को शांति प्राप्त होती हैऔर जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त मिल जाता है।
इस मौके पर एसीएमओ डा. आरएन प्रसाद, डिप्टी सीएमओ डा. पी.एन यादव, सीएमएस डा.एस.एन मिश्रा, ईदगाह व जामा मस्जिद मुतवल्ली डा. शेख सादी जमां, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एड्स) बृजेंद्र कुमार, कर्तिक सोनी, मोहम्मद सलमान सहित सभी चिकित्सा प्रभारी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

इनसेट-
जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाता है ब्लड-
बांदा जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एसएन मिश्रा ने बताया कि ब्लड बैंक में ब्लड की उपलब्धता के लिए स्वयंसेवियों, सामाजिक संस्थाओं व सरकारी कर्मियों द्वारा रक्तदान किया जाता है। डाक्टर की सलाह पर जरूरतमंदों को रक्त चढ़ाया जाता है। निजी अपस्पतालों में भी मरीज को खून की आवश्यकता होने पर उपलब्धता के आधार पर मुहैया कराया जाता है।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!