Breaking News इलाहाबाद उत्तर प्रदेश

रामायण ट्रेन गौरव यात्रा का श्रृंगवेरपुर धाम में किया जायेगा भव्य स्वागत व माँ गंगा की होगी विशेष आरती

रामायण ट्रेन गौरव यात्रा का श्रृंगवेरपुर धाम में किया जायेगा भव्य स्वागत व माँ गंगा की होगी विशेष आरती

यात्रा से आये लगभग 500 लोगो का गाजे बाजे के साथ होगा स्वागत

श्रृंगवेरपुर धाम प्रयागराज ।। विश्व विख्यात व तीर्थो के राज संगमनगरी प्रयागराज के प्रसिद्ध पौराणिक स्थल मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कर्म भूमि व निषादराज की पावन धरती श्रृंगवेरपुर धाम में भारतवर्ष की पवित्र भूमि के अंतर्गत मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम से जुड़ेस्थलों पर रामायण सर्किट के अंतर्गत भारत सरकार के प्रधान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रामायण ट्रेन गौरव यात्रा प्रारंभ की गई है जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम से जुड़े समस्त तीर्थ स्थलों का दर्शन कराया जा रहा है इसी परिपेक्ष में 21 जून 2022 को 18 दिनों की यात्रा पर्यटक ट्रेन द्वारा दिल्ली से प्रारंभ की गई है जिसमें माता भगवती, जगत जननी जगदंबिका, सीता जी के जन्म स्थली जनकपुर, सहित अयोध्या, बक्सर, सीतामढ़ी, जनकपुर वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक ,हंपी ,रामेश्वरम, कांची पुरम, आदि शामिल है इसी कार्यक्रम के अंतर्गत 27 जून 2022 सोमवार को यह यात्रा प्रयागराज के प्रसिद्ध पौराणिक स्थल श्रीराम की कर्म भूमि व निषादराज की धरती श्रृंगवेरपुर धाम में 10:00 बजे पहुंचेगी जहां प्रयागराज जिलाधिकारी संजय खत्री के निर्देशानुसार श्रृंगवेरपुर धाम में आने वाले रामायण ट्रेन गौरव यात्रा में शामिल लगभग 500 लोगों का रामायण मेला आयोजन समिति द्वारा गाजे बाजे के साथ शंख ध्वनि व मंत्रोचार के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा वही इस शुभ अवसर पर समिति द्वारा विशेष गंगा आरती का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है और आए हुए यात्रियों को श्रृंगवेरपुर धाम के दर्शनीय स्थलों का कैलेंडर आये हुए अतिथियों को भेंट किया जायेगा यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय रामायण मेला के महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी ने बताया की इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भावनाओं के अनुरूप क्षेत्रीय सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल व क्षेत्रीय विधायक गुरु प्रसाद मौर्या की उपस्थिति में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका स्वागत व सम्मान किया जाएगा वहीं जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था साफ सफाई का व्यापक प्रबंधन किया जा रहा है इस यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉक्टर कंचन उप जिलाधिकारी सोरांव सुधीर कुमार क्षेत्राधिकारी सोरांव सहित जनपद स्तर के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।

श्रृंगवेरपुर धाम से रवि पटवा की रिपोर्ट ।।

error: Content is protected !!