ग्राम बरौना में तेजी से कराये जा रहे हैं राहत और बचाव कार्य- जिलाधिकारी
जिला प्रशासन द्वारा स्थित पर रखी जा रही है निरंतर पैनी नजर।कासगंज: गंगा नदी जल स्तर बढ़ने के कारण जनपद की तहसील पटियाली एवं थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्र के गंगा किनारे स्थित ग्राम बरौना के कुछ क्षेत्र पानी आ जाने से प्रभावित हुआ है तथा एक मार्ग पर कटान की स्थिति उत्पन्न हुई है।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि वर्तमान में प्रशासन द्वारा ग्राम बरौना क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य तेजी से कराया जा रहा है। सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं राजस्व विभाग की टीमें क्षेत्र मंे लगी हुई हैं। प्रभावित लोगों के लिये वैकल्पिक व्यवस्था करा दी गई है। उनके रहने, खाने और शौचालय एवं आवश्यक सुरक्षा आदि की व्यवस्थाओं सहित चिकित्सकीय सुविधायें उपलब्ध करा दी गई हैं। एक पीएसी की फ्लड यूनिट लगाकर नाव और गोताखोरों की भी व्यवस्था कराई गई है। वर्तमान में शुक्रवार को जलस्तर कुछ कम हुआ है जिससे राहत और बचाव कार्य और तेजी से कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा इससे पूर्व गांव का कई बार मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया जा चुका है। जिला प्रशासन द्वारा स्थित पर निरंतर नजर रखी जा रही है। अधिशाषी अभियंता सिंचाई को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि गंगा नदी के जलस्तर पर पैनी नजर रखी जाये। बाढ़ नियंत्रण कक्ष तथा बाढ़ चौकियों को पूर्ण अलर्ट रखा जाये। प्रतिदिन अनिवार्यरूप से रिपोर्ट उपलब्ध करायें। एसडीएम व तहसीलदार पटियाली को निर्देश दिये गये हैं कि कोई भी हानि रोकने के लिये सभी एहतियाती कदम उठाये जायें। पूर्ण सतर्कता बरती जाये। प्रभावित लोगों को कोई भी समस्या उत्पन्न न होने पाये।विकार खान कासगंज