Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

गौराबाबा धाम में उमड़ा आस्थावानों का सैलाब – विधिविधान से की भक्तों ने पूजा-अर्चना

 

अतर्रा/बांदा।

सावन के तीसरे सोमवार को कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम में भक्तों का बाबा के दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा बाबा की भक्तों ने एक और जहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर खेरापति से नगर व परिवार की मंगल की कामना की वही गौराबाबा जन कल्याण सेवा समिति ने सवा लाख शिव पार्थिव शिवलिंग का संकल्प लेकर असंग शिवलिंग निर्माण कर वैदिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना कर भव्य आरती उतारी। प्रसाद ग्रहण कर भक्तों ने किया पुण्य लाभ अर्जित। देर शाम खेरापति की संध्या आरती में उमड़ा जनसैलाब
कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम में प्राचीन मूर्ति खेरापति के नाम से जाने जाने वाली गौरा बाबा के दर्शन के लिए वैसे तो साल के प्रत्येक दिन भक्तों का जमवाड़ा लगा रहता है लेकिन सावन के महीने में बाबा के दर्शन की भीड़ कुछ अलग ही दिखती है सोमवार को बाबा के दर्शन पूजन अर्चना के लिए हजारों की संख्या में सुबह से देर शाम तक भक्तों का ताता लगा रहा देर शाम तक हर हर महादेव शंभू काशी विश्वनाथ शंभू के घोष के साथ पूरा तीर्थ स्थल गूंजता रहा बाबा के भक्तों ने बाबा की मूर्ति में बेलपत्र भांग धतूर इत्र चावल आदि चढ़ाकर शिव चालीसा का सैकड़ों लोगों ने पाठ किया वही विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गौरव बाबा जन कल्याण सेवा समिति द्वारा सवालाख शिव पार्थिव शिवलिंग की भांति यथा शक्ति शिव पार्थिव पूजन वैदिक रीति रिवाज से विद्वान पंडितों द्वारा जलाभिषेक व दुग्ध अभिषेक के साथ पूजा कराई पार्थिव निर्माण में लगे नगर की हजारों स्त्री पुरुष भक्तों ने शिवलिंग निर्माण कर पुण्य लाभ अर्जित किया साथ ही भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया आयोजक मण्डल के अध्यक्ष भरत लाल गुप्त सहित समिति के पदाधिकारीगण आकाश शिवहरे ,रानू, प्रियांशू गुप्ता ,लल्लू भइया ,दीपक गुप्ता, गौरव गुप्ता, दददू शंकरलाल, रूपेश गुप्ता करन ,जितेंद्र दीपक सोनकर, सौरभ, बउवा नितिन गुप्ता, राजा अवधेश ,सन्दीप के साथ भाजपा नेता मंजू चोरिहा, व्यापार मंडल अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अवधेश गुप्ता भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता सभासद राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे समिति की ओर से गौरा बाबा धाम में देर शाम संध्या आरती का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने खेरापति की आरती उतार कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!