कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा थाना के स्थानीय कस्बे के हनुमान मंदिर चौराहे पर चाय पान की दुकान को कई बार नोटिस देने के बाद भी दुकान नहीं हटाया गया ग्रामीणों ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल में की जहां मामले की गंभीरता को लेते हुए पश्चिम शरीरा थानेदार भवानी सिंह वा हल्का कानूनगो अमृत सिंह लेखपाल मुमताज अहमद रविवार शाम 4:00 बजे पहुंच कर अतिक्रमण कारी दिनेश गुप्ता सुमेर गुप्ता कल्लू गुप्ता जो सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए थे तत्काल सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटा कर सरकारी भूमि को संरक्षित किया गया पुलिस और राजस्व कर्मियों की संयुक्त इस कार्रवाई से चौराहे पर हड़कंप का माहौल।
Related Articles
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज पुश्तैनी मकान को जबरन भूमाफिया द्वारा कब्जा किए जाने….
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज पुश्तैनी मकान को जबरन भूमाफिया द्वारा कब्जा किए जाने के विरोध में ब्राह्मण समाज कौशांबी द्वारा उप जिलाधिकारी सिराथू एवं तहसीलदार सिराथू ज्ञापन सौंपा बताते चलेगी ग्राम जियापुर खंडवारी के श्री अरुण कुमार पांडे के पुश्तैनी मकान को उसी गांव के चौरसिया बिरादरी के लोग जबरन कब्जा कर रहे […]
थाना चरवा में चौथे दिन भी जारी रहा महामृत्युंजय का जाप
कौशांबी, यू ०पी०। थानाध्यक्ष चरवा द्वारा भगवान भोलेनाथ के शरण में रहकर लोकहित एवं थाना क्षेत्र हित के खुशहाली के लिए आज 1001 कमलगट्टा के पुष्प को भगवान भोलेनाथ को अर्पित कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए वरदान मांगा उपस्थित ब्राह्मणों द्वारा महामृत्युंजय का जाप शास्त्र विधि द्वारा कराया गया पूजन के समय क्षेत्र […]
महिला उत्थान एवं जागृति संस्थान ने तालाबों में पानी भराने की मांग की
कौशाम्बी तपन भरी धूप में पशु पक्षी पानी के लिए व्याकुल है और ग्राम पंचायतों के तालाबों में पानी नहीं भरे जा रहे हैं जबकि शासन ने तालाबों में पानी भरने के पूर्व से निर्देश दिए हैं पशु पक्षियों की व्याकुलता को देखते हुए महिला उत्थान एवं जागृति संस्थान की अध्यक्ष अंजना मिश्रा ने जिलाधिकारी […]