झांसी

माननीय प्रधानमंत्री महोदय के नाम का ज्ञापन उप जिलाधिकारी क्षितिज द्विवेदी के माध्यम से नायब तहसीलदार को सौंपा

माननीय प्रधानमंत्री महोदय के नाम का ज्ञापन उप जिलाधिकारी क्षितिज द्विवेदी के माध्यम से नायब तहसीलदार को सौंपा

गरौठा झांसी भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष ध्रुव राम राजपूत सहित कई किसानों ने ज्ञापन देते हुए बताया लगभग 50 वर्ष अपनी आपबीती समस्या जैसी कभी सूखा ओलावृष्टि अतिवृष्टि एवं बेमौसम बरसात से नष्ट हुई खरीद एवं रवि की फसलों एवं बिजली पानी की समस्याओं का मुद्दा उठाती चली आ रही है जो निम्न है नंबर 1 तहसील गरौठा के समस्त किसान के एम एस पी गारंटी योजना लागू किया जाए नंबर २ हम समस्त किसानों को अपनी फसलों का उचित मूल्य स्वामी नानि योजना की रिपोर्ट अनुसार लागू किया जाए नंबर 3 हमारी तहसील गरौठा का संपूर्ण क्षेत्र सूखे की चपेट में है ऐसी स्थिति में नष्ट हुई खरीफ की फसलों का केंद्र सरकार के द्वारा मुआवजा दिया जाए नंबर 4 केंद्र सरकार जो अग्निपथ योजना के तहत निज आभ्यर्थीयो की भर्ती 4 वर्ष के लिए कर रही है उनको 4 वर्ष के बाद 75 फीसदी जवानों को पुलिस अर्धसैनिक बल में भर्ती किया जाए भर्ती ना होने पर उनको बेरोजगार भक्ता दिया जाए ऐसे ही 11योजना भारतीय किसान यूनियन ने माननीय प्रधानमंत्री महोदय से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है मांग करने वालों में से लाल बहादुर तिवारी भूपेंद्र पटेल संतोष पटेल संजय श्रीवास विक्रम सिंह धनाराम अहिरवार राजाराम कुशवाहा सहित कई किसान मौजूद रहे।

error: Content is protected !!