Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

इतिशा सिंह नें 95 प्रतिशत अंक प्राप्त क़र जिले का मान बढ़ाया

इतिशा सिंह नें 95 प्रतिशत अंक प्राप्त क़र जिले का मान बढ़ाया

आईपीएस बनने की ख्वाहिश लेकर सधे कदमो से सफलता के शिखर पर

फतेहपुर:- जनपद की एक होनहार बेटी नें आज आए सीबीएससी बोर्ड के रिजल्ट में 95.8 प्रतिशत लाकर जनपद सहित क्षेत्र का नाम रोशन क़र दिया है शुक्रवार को सीबीएससी बोर्ड की तरफ से 12 वीं कक्षा का परिणाम जारी होने के पश्चात 10 वीं का परिणाम भी जारी कर दिया गया जिसमें 94.40 छात्र छात्राओं ने सफलता दर्ज की है वही 12वीं कक्षा की भांति 10 वीं में भी छात्रों की अपेक्षा छात्राएं अव्वल रही तथा 95.8% प्रतिशत परिणाम देकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया वही खागा तहसील क्षेत्र की रक्षपालपुर निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्री इतिशा सिंह,नें 95 प्रतिशत अंक पाकर फतेहपुर जनपद का नाम रोशन किया जानकारी अनुसार शुक्रवार को सीबीएससी की तरफ से दसवीं की कक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया इस बार 94.40 प्रतिशत छात्र छात्राओं नें उत्तीर्ण होकर अपनी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया वही बारहवीं की भांति इसमें भी छात्रों की अपेक्षा छात्राओं का उत्तीरण प्रतिशत अधिक रहा वही जनपद फतेहपुर जिले के रक्षपालपुर गांव निवासी *इतिशा सिंह,* पुत्री भूपेंद्र सिंह, नें 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया इतिशा सिंह, ने बताया कि उनकी ख्वाहिश आईपीएस बनने की है जिसके लिए वह पढ़ाई को सबसे ऊपर रखकर कुछ सपने अपने व अपने परिवार के लिए देख रखी है वही आईपीएस बनने की ख्वाहिश में खुद को सफलता के शिखर में लगे एक होनहार का नाम जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है वही इस पर माता सुधा सिंह,नें पड़ोसियों के साथ मुँह मीठा क़रा क़र लोगो से बधाई ली तथा बिटिया रानी के उज्जवल भविष्य की कामना की आईपीएस बनने की ख्वाहिश लेकर सधे कदमों से खुद को सफलता के शिखर पर पहुंचाने में लगे एक होनहार का नाम पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया सीबीएससी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा के आए परिणाम में रक्षपालपुर निवासी *इतिशा सिंह,* 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए सभी को यह संदेश दिया कि अगर एक पत्थर तो तबीयत से आसमां पर उछाल दिया जाए तो यह कतई संभव नहीं कि फिर बारिश ना हो अपनी कामयाबी से पूरे जिले का नाम रोशन करने वाली इतिशा सिंह,नें खुलकर बताया की वह आईपीएस बनकर समाज के बिल्कुल आखिरी पायदान तक खड़े व्यक्ति को आशा नियम सुलभ न्याय उपलब्ध कराने की चाहत रखती हैं उन्होंने यह भी बताया की पूरी रात किताबों में व्यस्त रह कर भोर तक पढ़ाई करते रहने का नतीजा वह इसका परिणाम मिला है वही इतिशा सिंह को बधाई के लिए क्षेत्री लोगों का घर पर तांता लगा रहा है वह सभी ने उनके उज्जवल भविष्य कामना करते हुए ढेरों बधाइयां दी व परिवार में इनके कामयाबी को लेकर जश्न का माहौल है

crime24hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!