Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

गौ आधारित कृषि को बढ़ावा दें किसानः कृषि मंत्री, किसान कल्याण केन्द्र का मंत्री ने किया उद्घाटन

 

अतर्रा/बांदा।

किसान बुंदेलखंड क्षेत्र में कुपोषण को दूर भगाने के लिए प्राकृतिक खेती व प्राथमिक उत्पादों के साथ गो आधारित कृषि को बढ़ावा दे उक्त बातें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने राजकीय कृषि फार्म में किसान कल्याण केन्द्र का उद्घाटन करते हुए कहा।
कस्बे के राजकीय कृषि फार्म में बने किसान कल्याण केंद्र के उद्घाटन पर पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसान कल्याण केंद्र का वैदिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना कर फीता काटकर कल्याण केंद्र का उद्घाटन किया इस दौरान सैकड़ों किसानों को बीज किट भी वितरण किया गया किसानों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री शाही ने कहा कि बुंदेलखंड के किसान को अब गो आधारित कृषि भूमि को बढ़ावा देने की विशेष आवश्यकता है उन्होंने कहा कि ज्यादा से गांव आधारित व प्राकृतिक खेती के लिए प्रयास करिए उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के किसान को कम लागत कम पानी व कम संसाधन से अधिक फायदा उठाने के लिए मिलेट फसलों की ओर रुख करना होगा कठिया गेहूं की तरह मिलेट फसलें भी बुंदेलखंड की पहचान बन सकती है। नरैनी विधायक ओम मणि वर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों के चौमुखी विकास के लिए दिन रात प्रयास करने में जुटी है उनके जीवन स्तर व उनकी आय को बढ़ाने के लिए केंद्र व प्रदेश की कई किसानों की जनकल्याणकारी योजनाएं सरकार द्वाराचल रही है ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें ताकि किसानों को उसका लाभ मिल सके इसके साथ ही उन्होंने किसानों को उत्तम व लाभकारी कृषि करने के अनेकों तरीके बताते हुए जागरूक किया। सैकड़ों किसान बीज फिट पाकर फूले नहीं समाए इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह फार्म अधिक्षक आशीष निरंजन लेखराज निरंजन सहित भाजपा नेता राजनरायन द्विवेदी भाजपा नेता राज किशोर बाजपेई नगर अध्यक्ष वेद निराला राकेश गौतम मेजर मंजू चौरिहा आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!