अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर श्रृंगवेरपुर धाम में मां गंगा की उतारी गई भव्य आरती
श्रृंगवेरपुरधाम प्रयागराज ।। जनपद प्रयागराज के प्रसिद्ध पौराणिक स्थल मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कर्म भूमि व श्रृंगी ऋषि की तपो स्थली श्रृंगवेरपुर धाम में अक्षय तृतीया के अवसर पर श्रृंगवेरपुर धाम में राष्ट्रीय रामायण मेला आयोजन समिति द्वारा मां भगवती गंगा जी की पंचआचार्यो द्वारा विधिवत पूजन कर आरती की गई इस बीच राष्ट्रीय रामायण मेला आयोजन समिति के महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि श्रृंगवेरपुर धाम में मुख् वती गंगा है जिन्होंने वन गमन के समय मां भगवती सीता और प्रभु श्री राम को गंगा पूजन व मनौती के पश्चात सकुशल वापसी का वरदान दिया था इसलिए श्रृंगवेरपुर धाम में गंगा पूजन गंगा आरती का विशेष विधान है इसी क्रम में विशेष पर्व पर विशेष आरती पूजन का कार्यक्रम विश्व कल्याण की भावना से आयोजित किया जाता है इस अवसर पर पंडित काली सहाय त्रिपाठी नवाबगंज मंडल अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता राजेंद्र केसरवानी अनंत नारायण द्विवेदी सूर्य नारायण द्विवेदी मोनू मिश्रा जीतेंद्र प्रसाद द्विवेदी अमित द्विवेदी ओमप्रकाश द्विवेदी आदि क्षेत्रीय संभ्रांत जन उपस्थित रहे ।
Crime24hours/संवाददाता रवि पटवा