Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

विशेष निगरानी में कृषकों को करायें उर्वरकों का वितरणः डीएम, डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई उर्वरक समीक्षा समिति की बैठक

 

जनपद बांदा।

गुरूवार को जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उर्वरक समीक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई । जिला कृषि अधिकारी बांदा ने खरीफ वर्ष 2022 में उर्वरकों की उपलब्धता के बारे में जानकारी देते हुए बताया की जनपद में यूरिया का लक्ष्य 13536 मेट्रिक टन है जिसके सापेक्ष 9601.12 मेट्रिक टन उपलब्धता बनी हुई है अब तक यूरिया का वितरण 1653 मेट्रिक टन किया जा चुका है जनपद में यूरिया का अवशेष स्टाक 4343.66 मेट्रिक टन है इसी क्रम में डीएपी की डीएपी का लक्ष्य 7170 मैट्रिक टन के सापेक्ष जनपद में 5407.96 मेट्रिक टन उपलब्धता के सापेक्ष 1865 मेट्रिक टन वितरण किया गया है जनपद में डीएपी और यूरिया का पर्याप्त मात्रा में भंडार है जिला कृषि अधिकारी के द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि गत वर्ष उर्वरक की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता के बावजूद कुछ जगहों पर शरारती तत्वों के द्वारा भीड़ इकट्ठा कर रोड जाम जैसी स्थिति पैदा की गई थी उसमें मुख्यतः अतर्रा क्षेत्र में अवस्थित सहकारी समितियां पंगरा में स्थित सहकारी समिति यह शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिलाधिकारी के द्वारा सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता राजेश कुमार को निर्देशित किया है की इन समितियों पर अपने एडीसीओ को तैनात कर विशेष निगरानी रखते हुए कृषको में उर्वरक का वितरण कराएंगे किसानों को किसी भी तरह से असुविधा का सामना ना करना पड़े यदि कहीं से भी कोई हीला हवाली की जाएगी तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी के द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि बरसात हो गई है जिस क्षेत्र में आवश्यकता है तत्काल यूरिया का प्रेषण करा दिया जाए ताकि कृषकों को समय से उपलब्ध हो सके ।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी उप कृषि निदेशक सहायक सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां इफको के क्षेत्रीय प्रतिनिधि पीसीएस प्रबंधक जिला कृषि अधिकारी एवं सहकारी समितियों के सचिव उपस्थित रहे अंत में जिला कृषि अधिकारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक संपन्न हुई।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!