तिंदवारी/बांदा।
बच्चों के लिए बारिश आफ़त बन गई, बुधवार को हुई झमाझम बारिश से क्षेत्र के पिपरगवां गांव का कम्पोजिट विद्यालय पानी से भर गया, पानी स्कूल के अंदर भर जाने से बच्चों और शिक्षकों के पठन-पाठन की जगह ही नहीं बची। गुरुवार सुबह स्कूल को जलमग्न देख ज्यादातर बच्चे मायूस होकर घर लौट गए। जब शिक्षक पहुँचे तो कुछ बच्चों को बगल के स्कूल में बैठा कर पढ़ाया। इस स्कूल में अक्सर बरसात में पानी भर जाता है, जिससे कई कई दिन शिक्षण कार्य प्रभावित रहता है। प्रधानाध्यापिका आशा सिंह के मुताबिक विद्यालय प्रांगण समेत चारों ओर से मिट्टी पुराई की आवश्यकता है। उच्चाधिकारियों को इस स्थिति से कई बार अवगत कराया है। ग्राम प्रधान आशा प्रजापति को भी सूचना दी है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बच्चे व शिक्षक परेशान हैं। बीईओ राजेश कुमार को फोन लगाया गया लेकिन उनका फोन नहीं रिसीव हुआ।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट