Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

गौ रक्षा समिति ने पतित पावनी मां केन जल की आरती की

 

बांदा, मंगलवार 21 जून 2022

विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में पतित पावनी मां केन नदी घाट पर पूर्व घोषित समय सारणी के मुताबिक केन जल आरती कार्यक्रम का आयोजन किया। समिति के वरिष्ठ सदस्य भरत बाबू गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया कि गौ रक्षा समिति के श्री महेश कुमार प्रजापति ने कहा कि नदी – तालाब – कुओं की स्वच्छता पवित्रता बनाए रखने में जनभागीदारी बहुत आवश्यक है। आगे महेश जी ने कहा कि नदियों – तालाबों – कुओं में पूजन अवशेष (गंदगी) फेक कर बीमारी को निमंत्रण दे रहे हैं। केवल शारीरिक स्वच्छता से नही बल्कि सम्पूर्ण स्वच्छता से है। आगे प्रजापति जी ने बताया कि गौ रक्षा समिति व केन जल आरती भक्तो ने केन मां की स्वच्छ निर्मल – अविरल धारा हेतु जीवन के अंतिम क्षण तक समर्पित रहने का संकल्प लिया। वरिष्ठ सदस्य श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने भी स्वच्छता के प्रति ध्यान देने की देशवासियों से कई बार अपील कर चुके हैं। आगे वरिष्ठ सदस्य भरत बाबू ने बताया कि यह कहना उचित होगा कि गंदगी जीवन की शत्रु है। अतः आप सभी से अपील है कि हम सभी स्वच्छता के प्रति जागरूक हो, तभी मन बुद्धि और विचार शुद्ध होगा आगे गुप्ता जी ने बताया कि हर माह के चौथे मंगलवार को केन आरती में आए श्रद्धालुओं की स्वच्छता व अन्य समस्याएं श्री महेश कुमार जी सुनेंगे व संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष से हमारे सदस्यगण मिलकर समस्या का समाधान कराएंगे। प्रत्येक माह के चौथे मंगलवार को सुनी जाएगी समस्याएं ऐसा समिति ने तय किया गैस मौके पर समिति के पदाधिकारियों सहित अन्य भक्तगण आदि लोग मौजूद रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!