बांदा।
उत्तर प्रदेश संविदा आप्टोमेट्रिस्ट संघ का लखनऊ में प्रदेश स्तरीय गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से पंकज नामदेव को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। वही बाँदा के शोभित गुप्ता प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोनीत किये गए ।प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, डीईआईसी सेंटर, मेडिकल कॉलेज में आप्टोमेट्रिस्ट संविदा में विगत दस वर्षा से लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों इंटर कालेज के बच्चों के आंखों की जांच कर रहे हैं उनका इलाज करा रहे हैं ।सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय दृष्टि अंधता निवारण कार्यक्रम में ऑप्टोमेट्रिस्ट अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं जनमानस की आंखों की देखभाल कर रहे हैं प्राथमिक उपचार कर रहे हैं । लखनऊ में संविदा के आप्टोमेट्रिस्ट की मीटिंग रखी गई इस दौरान सर्वसम्मति से प्रदेश कार्यकारिणी के गठन किया गया। आगरा के महेंद्र यादव संगठन के महामंत्री चुने गए, चित्रकूट के राकेश रैकवार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चित्रकूट के मोहम्मद शादाब प्रवक्ता, अलीगढ़ से शुमायला तबस्सुम प्रदेश संयोजक, शाहजहांपुर से सुदीप शुक्ला प्रदेश उपाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी लखनऊ के दिनेश सिंह और प्रदीप राठौर, सचिव अजेंद्र संगठन मंत्री मनीष त्रिवेदी और मेघ सिंह को चुना गया। संघ के संरक्षक के रूप में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मयंक सिंह को बनाया गया। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष सिंह ,अखंड ज्योति, नितिन राज, मोहम्मद अरशद, विष्णु प्रताप ,दिलीप वर्मा ,गौरव तिवारी, आशीष शुक्ला को चुना गया।।
इस मौके पर सभी चुने पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई प्रदेश के सभी ऑप्टोमेट्रिस्ट का आभार नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज नामदेव द्वारा व्यक्त किया गया।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट