संजय कुमार मिश्र।
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।
जिले के जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के पदाधिकारियों ने गत 16 जुलाई को शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति नीरज त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। साथ में जिला जज प्रतापगढ़ संजय शंकर पांडे, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ,जिला मजिस्ट्रेट डॉ नितिन बंसल, तथा पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ बतौर अतिथि उपस्थित रहे। साथ ही साथ जिले के समस्त न्यायिक अधिकारीगण भी उपस्थित रहे ।एल्डर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया, साथ ही साथ नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि के समक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ ली ।शपथ लेने वालों में नवनिर्वाचित अध्यक्ष इंदु भाल मिश्रा ,महामंत्री संतोष नारायण मिश्र, वरिष्ठ उाध्यक्ष विवेक शुक्ला, हरीश शुक्ला, पुस्तकालय अध्यक्ष वागीश मिश्रा, कोषाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, हरिशंकर पुरी, उपाध्यक्ष शिव प्रकाश मिश्रा,सर्वेश शुक्ला,जितेंद्र सैनी,प्रकाशन मंत्री अजय तिवारी, तथा कार्यकारिणी के सदस्यगण प्रेमनाथ सिंह, संजय कुमार मिश्रा, मयंक शेखर मिश्रा, ममता पांडे आदि ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। निवर्तमान अध्यक्ष ठाकुर मानसिंह द्वारा वर्तमान अध्यक्ष इंदूभा ल मिश्रा को अपने दायित्व की जिम्मेदारी सौंपी गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष इंदुभाल मिश्रा ने कहां की अधिवक्ताओं के मान सम्मान में वे किसी भी स्थिति में पीछे नहीं रहेंगे ,अधिवक्ताओं के सम्मान की रक्षा के लिए वह सदैव अधिवक्ताओं के साथ हैं ।तथा अधिवक्ता हितों के लिए बराबर संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने आए हुए अतिथियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया ।मंच का संचालन आचार्य ओम प्रकाश मिश्र ने किया ।मधुकर एंड पार्टी ने अपने संगीत रस में लोगों को भाव बिभोर कर दिया। इस मौके पर विभिन्न अधिवक्ता संगठनों के अध्यक्ष महामंत्री व अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। साथ ही साथ वकील परिषद के कोषाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी निशुल्क भी उपस्थित रहे।