Breaking News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ के जिला मजिस्ट्रेट ने ग्राम पंचायत प्रधानों व उनके सदस्यों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों के उप निर्वाचन हेतु समय-सारिणी की जारी

प्रतापगढ़ के जिला मजिस्ट्रेट ने ग्राम पंचायत प्रधानों व उनके सदस्यों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों के उप निर्वाचन हेतु समय-सारिणी जारी की,

जनपद में 03 ग्राम प्रधान, 55 ग्राम पंचायत सदस्यों व 06 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर होगा उप निर्वाचन-जिला निर्वाचन अधिकारी।
प्रतापगढ़। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) डा0 नितिन बंसल ने जनपद प्रतापगढ़ के समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं उनके सदस्यों तथा समस्त क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों के रिक्त स्थानों/पदों के उप निर्वाचन हेतु समय-सारिणी निर्गत करी दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि जनपद में 03 ग्राम प्रधानों के पद रिक्त है जिनमें मंगरौरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बारीकला, लक्ष्मणपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवली तथा कुण्डा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जमेठी है। इसके अतिरिक्त जनपद में 55 सदस्यों के रिक्त पद है। इसके अलावा 06 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रिक्त पद है जिनमें वार्ड खरगपुर, कटवड़, रेवली, मुस्तफाबाद द्वितीय, कसेरूआ प्रथम व हरपुरसौध है। उन्होने बताया है कि ग्राम पंचायत के प्रधानों एवं उनके सदस्यों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों का नाम निर्देशन पत्रों को 20 जुलाई तक पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक जमा किया जायेगा। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा दिनांक 21 जुलाई को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य की समाप्ति की जायेगी। उम्मीदवारी वापसी दिनांक 22 जुलाई को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक व प्रतीक आवंटन अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति किया जायेगा। मतदान दिनांक 04 अगस्त को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक एवं मतगणना दिनांक 05 अगस्त को प्रातः 8 बजे से कार्य की समाप्ति की जायेगी। उन्होने बताया है कि उप निर्वाचन हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने, इनकी जांच करने व उम्मीदवारी वापस लेने, चुनाव चिन्ह आवंटन तथा मतगणना का कार्य सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा। परिणाम की घोषणा भी सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी।

रिपोर्ट संवाददाता शिव कुमार पाण्डे क्राइम 24 न्यूज चैनल प्रतापगढ़।

error: Content is protected !!