Breaking News उत्तर प्रदेश कासगंज

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील कासगंज में सुनीं फरियादियों की समस्यायें

 जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील कासगंज में सुनीं फरियादियों की समस्यायें।

प्रार्थना पत्रों का निस्तारण शीघ्रता से करें-जिलाधिकारी

तहसील कासगंज में 120 प्रार्थना पत्र प्राप्त। तहसील सहावर में 39 तथा पटियाली में 21 प्रार्थना पत्र प्राप्त।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के साथ तहसील कासगंज के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या, शिकायतों को गंभीरता से सुनकर इनके शीघ्र निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने संपूण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुये कहा कि अधिकारी फरियादियों की समस्याओं, शिकायतों का शीघ्रता से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें। भूमि विवादों के निस्तारण में तेजी लायें। पुलिस के साथ राजस्व विभाग की टीमें क्षेत्र में जायें। चकरोड, पट्टा भूमि एवं सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटवाकर खाली करायें। भूमि विवादों को तत्परता से निबटायें।
ग्रामीणों द्वारा गांव में विकास कार्य न कराने तथा ग्राम पंचायत सचिवालय न बनवाये जाने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि सरकारी धनराशि उपलब्ध होने के बावजूद जो ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान गांव में विकास कार्य नहीं करा रहे हैं तथा ग्राम पंचायत सचिवालय भवन बनवाने में रूचि नहीं ले रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। श्रम विभाग द्वारा पात्रों को योजना का लाभ न दिये जाने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने श्रम विभाग को सख्त निर्देश दिये कि लाभार्थियों के प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करते हुये उन्हें योजनाओं से लाभांवित करायें। विद्युत कनेक्शन कटने, बिल जमा होने के बावजूद भी बिल आने तथा जुर्माना लगाने, आवास विकास कालोनी में कम बोल्टेज तथा एक फेस आने जैसी अनेकों शिकायतें आने पर

ब्यूरो चीफ बिकार खान कासगंज

error: Content is protected !!