Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

एसडीएम ने राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का किया निरीक्षण, बंद मिला ताला भड़की एसडीएम

 

बबेरु/बाँदा।

बबेरु तहसील के मर्का के ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया हैं। निरीक्षण के दौरान अस्पताल बंद पाया गया, इतना ही नहीं आंगनवाड़ी केंद्र में भी ताला लटका मिला। टीकाकरण कराने पहुंची महिलाओ की हालत देख एसडीएम काफी नाराज हुई, कहा होगी कार्यवाही ।
बबेरु तहसील क्षेत्र के ग्राम मरका के ग्रामीणों ने जिला अधिकारी अनुराग पटेल को शिकायती पत्र दिया था कि, गांव में स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में एक डॉक्टर सहित तीन लोगों का स्टाफ नियुक्त है। लेकिन कई वर्षों से यह अस्पताल संचालित नहीं हो रहा है। जिससे मरीजों को दर-दर की ठोकरें खाना पड़ रहा है। जिससे झोलाछाप डॉक्टर मरीजो से जमकर वसूली कर रहे हैं। जिस पर जिला अधिकारी ने एसडीएम बबेरू सुरभि शर्मा को अपने स्तर से निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए थे। जिसमे एसडीएम ने शुक्रवार को मौके पर निरीक्षण किया, जहाँ राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल का ताला बंद मिला। साथ ही मातृ शिशु परिवार कल्याण उपकेंद्र में गंदगी देखकर भड़क गयी। इतना ही नही टीका करण करने गयी महिलाओं का टीका लगाने का काम एक टीन शेड के नीचे चल रहा था । कुछ लोगो ने शिकायत कर कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र भी नही खुलता न ही कभी सरकार के द्वारा दी जाने वाला पुष्टाहार मिलता है। यह सुन कर आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया जिसमे बन्द मिला । एसडीएम सुरभि शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मौके पर तीनों विभागों का औचक निरीक्षण किया गया हैं। जहां पर तीनों विभागों पर खामियां व ताला बंद पाया गया हैं। जिसमें जिलाधिकारी सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों को जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है । शीघ्र दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!