Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

एस डी एम ने संयुक्त टीम के साथ अवैध मोरंग भंडारण के विरुद्ध की छापे मारी

एस डी एम ने संयुक्त टीम के साथ अवैध मोरंग भंडारण के विरुद्ध की छापे मारी

माप से अधिक एवं प्रपत्र उपलब्ध न कराने की दशा में अभीरक्षा हेतु किया सुपुर्द

खागा (फतेहपुर) तहसील क्षेत्र में अवैध बालू व मोरंग भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार की नेतृत्व में राजस्व विभाग, पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम गठित कर छापे मारी की गयी। जिससे अवैध भंडारण करने वालों में हड़कंप मच गया। और छापे मारी के दौरान अवैध पाये जाने पर अधिकारियों ने सम्बन्धित थानों में अभिरक्षा हेतु सुपुर्द कर दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के खखडेरू थाना अंतर्गत बेस्ट ब्रिक फील्ड, टाटा ब्रिक फील्ड, लोहार पुर चौराहे के समीप बाग के अंदर और बरहटा आदि स्थानो में छापामारी करते हुए उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार राजस्व विभाग, पुलिस व खनन विभाग की गठित संयुक्त टीम द्वारा बालू व मोरंग भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत छापे मारी की गयी है। और इन्होंने बताया कि डंप मोरंग की माप से अधिक एवं प्रपत्र उपलब्ध न कराए जाने की दशा में लगभग 1150 घन मीटर बालू मौरंग को अग्रिम आदेशों तक थाना प्रभारी खखडेरू की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया गया है।तथा इन्होंने बताया कि उसी प्रकार संयुक्त टीम के साथ आगे भी छापेमारी अवैध मोरंग भंडारा के विरुद्ध चलता रहेगा।
इस मौके पर जिलाधिकारी मनीष कुमार, नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार, थाना प्रभारी खखडेरू योगेश सिंह, खनिज मुहर्रम विनोद कुमार मौजूद रहे।

error: Content is protected !!