Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

एसओजी टीम ने लूट की घटना का दो दिन में किया खुलाशा, ऑपरेशन क्लीन के तहत बांदा पुलिस को मिली एक और सफलता

 

बांदा 07 जुलाई 2022

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसओजी व थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा थाना तिन्दवारी क्षेत्र में हुई लूट की घटना का 48 घण्टे के भीतर किया खुलाशा किया है। जानकारी के अनुसार तिन्दवारी क्षेत्र के मुंगुस से 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति से मोटर साइकिल व मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। एसपी अभिनंदन के निर्देश पर सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और लूटा गया मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने के अभियान में एसओजी व थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा थाना तिन्दवारी क्षेत्र के मुंगुस में 4 जुलाई 22 को एक व्यक्ति से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये लूट में शामिल 03 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और लूटा गया सामान बरामद किया गया । गौरतलब हो कि बीती चार जुलाई की रात्रि में थाना तिन्दवारी के मुंगुस के पास 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । इस सम्बन्ध में थाना तिन्दवारी पर अभियोग पंजीकृत करते हुये अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी । सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज की मदद से अभियुक्तों की पहचान की गयी । आज तीनों अभियुक्तों को लूटे गये सामान व अवैध तमंचे के साथ तेरहीमाफी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों में मनीष वर्मा पुत्र रामगोपाल वर्मा निवासी करहिया थाना कोतवाली देहात, महेश वर्मा पुत्र इन्द्रपाल वर्मा निवासी हरदौली थाना बबेरु व कमलेश वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी तेरहीमाफी थाना तिन्दवारी शामिल हैं।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!