Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने 1286.37 लाख कीमत से निर्मित होने वाले सडक का किया लोकार्पण

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने 1286.37 लाख कीमत से निर्मित होने वाले सडक का किया लोकार्पण

खागा (फतेहपुर) ग्राम विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना के तहत ऐरायां विकास खण्ड क्षेत्र के जीटी रोड मार्ग से बुदवन बरकतपुर अल्लीपुर भादर प्रेम नगर तक के मार्ग का प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 1286. 37 लाख की कीमत से निर्मित होने वाले चौड़े मार्ग का सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शीला पटका पर्दा उठा कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्लीपुर मंडल अध्यक्ष शिवचरण विश्वकर्मा ने किया।
खागा तहसील क्षेत्र के ऐरायां विकास खण्ड अंतर्गत जीटी रोड कटोघन मार्ग से प्रेमनगर तक निर्मित होने वाले मार्ग का लोकार्पण करते हुए सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि यह मार्ग 12.500 किलोमीटर की लंबाई में बनाई जा रही है। और यह लगभग 1286. 37 लाख की कीमत से बनायी जायेगी । 5 वर्ष तक सामान्य अनुरक्षण की लागत 119.65 लाख है। कार्य का आरंभ दिनांक 22 मई 2021से पूर्ण दिनांक 21 मार्च 2022 तक है। और अनुरक्षण का आरंभ 22 मई 2021 से पूर्ण दिनांक 21 मई 2027 तक है। जिसके ठेकेदार जय प्रकाश पांडे कर्वी चित्रकूट के हैं ।और कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग है। और इन्होंने कहा कि जल्द ही मैनपुरी से गंगा तक 5 करोड़ की लागत से व हथगांव से सेमरा के लिए 8 किलोमीटर की प्रधानमंत्री सड़क और हथगाम से पट्टीशाह 12 किलोमीटर की 13 लाख की लागत से हथगाम से सलेमपुर 9 किलोमीटर और पट्टी साह से हरि का पुरवा मनकापुर चकदलपुर वाया कोरूआ तक प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनने जा रही है। जिसकी कुल मिलाकर पूरे जिले में 240 किलोमीटर की सड़क का पैसा आया है जिसकी लागत लगभग 240 करोड की लागत से जिले को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सौगात मिलने जा रही है तथा उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक कभी इस जिले में इतनी लागत से प्रधानमंत्री सड़क योजना नहीं बनी।बाकी और पिडब्लू डी से बनेगी।
इस मौके पर सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ,खागा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह, महिला मोर्चा की जिला मंत्री सुशीला मौर्या, शिवराज लोधी प्रधान, संतोष सिंह,उमर ग्राम प्रधान, किरण अग्निहोत्री,एन एल आर एम ब्लॉक अध्यक्ष श्री देवी व समाजसेवी का खुशनुमा बानो, राम प्रताप सिंह गौतम, मधुराज विश्वकर्मा, राकेश सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष, नरेंद्र सिंह गिरजेश सिंह राकेश पासवान प्रधान प्रतिनिधि सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!