Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

हिरा इस्लामिया इण्टर कालेज में हुआ वृक्षारोपण

 

बांदा 05 जुलाई 2022

मंगलवार को नरैनी रोड स्थित हिरा इस्लामिया इंटर कालेज में वृक्षारोपन अभियान के तहत कालेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम में तिरंगा वितरण समिति के अध्य्क्ष शोभाराम कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शोभाराम कश्यप कालेज के मैनेजर अशफाक रब्बानी, प्रधानाचार्या श्रीमती मरियम टीचर स्टाफ और छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक परिसर में तीन दर्जन से अधिक व्रक्ष लगाए ।
इस अवसर पर बोलते हुए शोभाराम कश्यप ने पेड़ पौधों के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पेड़ पौधों से हमे ऑक्सीजन मिलती है, पेड़ पौधों के बगैर जीवन की कल्पना करना बेकार है, हमारे जीवन मे पेड़ पौधों का बहुत महत्व है इस लिए हमे चाहिए कि हम संकल्पित हो कर वृक्ष लगाएं और अपने आस पास के वातावरण को हरा भरा रखें ताकि हम स्वस्थ्य जीवन जी सकें पेड़ लगाने में पंछियों का भी बहुत योगदान होता है इस लिए हमे पंछियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए । शोभाराम कश्यप ने कालेज परिसर के एक पेड़ में एक घोंसला और पानी के पात्र टांगे और उसमें दाना पानी रखवाया ताकि पंछियों की भी सुरक्षा हो सके ।इस कार्यक्रम में चांद, महेश, सालेहा खान, राहुल, खुशबू, आदि अध्यापक अध्यापिकाओं का भी योगदान रहा।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!